‘‘स्त्री’’
पृथ्वी के ‘हृदय’ पर किया गया
‘ईश्वर’ का हस्ताक्षर है.......
❤️🙏❤️
... ... ...— % &-
देश लड़ते हैं जंग
देश जीतते हैं जंग
हार जाती है जिंदगी
इंसानियत तोड़ती है दम
.........🙏.........— % &-
क्या बनाने आए थे क्या बना बैठे ;
कहीं मंदिर बना बैठे कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अच्छी है परिंदों की कभी मंदिर पर जा बैठे तो कभी मस्जिद पर जा बैठे...!!!...🙏...!!!...— % &-
‘‘ कोरोना से ज़्यादा घातक इन्सान है साहब ’’
९०० का इंजेक्शन ३५००० में बेचनेवाला भी इन्सान ही है
इलाज कुछ भी नहीं, मगर लाखों का बिल देने वाला भी इन्सान ही है
३०० कमाने वाले से ५००० का फाइन लेने वाला भी इन्सान ही है
और २०० के टेस्ट के लिए २००० लेने वाला भी इन्सान ही है
‘‘कसम से कोरोना से ज़्यादा घातक इन्सान है साहब’’
🙏😷🔥😷🔥😷🔥😷🔥😷🔥😷🔥😷🔥😷🙏-
...‘‘ समय ’’...
तू समय है, जानता हूं, तुझको मैं पहचानता हूं,
तू ही अंतिम सत्य है, सत्ता भी तेरी मानता हूं।
निर्दयी है तू परम, निष्ठुर तेरा व्यवहार है,
न बाल बांका कर सकेगा, आज हठ ये ठानता हूं.!!!.-
Maine ek kitabghar mein padi Geeta aur quran ko kabhi ladte nahi dekha.!!
Aur jo unke liye ladte hain,
Unko kabhi padhte nahi dekha.!!!.
❣️🇮🇳THIS IS THE BEAUTY OF INDIA🇮🇳❣️-
मोती हार पिरोये हुए ,
दिन गुजरे हैं रोये हुए ।
नींद मुसाफिर को ही नहीं ,
रास्ते भी हैं सोये हुए ।
जश्न ए बहार में आ पहुंचे ,
ज़ख्म का चेहरा धोये हुए ।
जिंदगी को पाकर रहते हैं ,
अपने आप में खोये हुए ।
कितनी बरसाते गुजरी ,
जिंदगी से मिलकर रोये हुए.!!!.-
इस दुनिया में गरीब होना
सबसे बड़ा गुनाह है साहब
ना जिंदगी इनकी कदर करती है ना मौत
करोना तो चंद दिनों का मोहताज है
इंसानियत तो सदियों से ला इलाज है साहब.!!!.
.....❣️...🔥...❣️कड़वा सच❣️...🔥...❣️.....-