Roli Abhilasha   (अभिलाषा)
11.5k Followers · 164 Following

read more
Joined 16 May 2017


read more
Joined 16 May 2017
11 FEB AT 23:00

दो तिनके भले ही दो अलग-अलग किनारों से नदी में गिरें पर बहाव में बहते एक ही ओर हैं. बहते-बहते कब एक दूसरे के साथ आ जाते हैं, नहीं जान पाते. भले ही उनका प्रयोजन यह नहीं था पर नियति तो यही थी.
प्रयोज्य बनो, दृष्टा नहीं!

-


25 JAN AT 20:35

तुम्हारा लिखा हुआ पढ़ना
जैसे स्फटिक की बिखरी हुई माला के
मणि चुनना

-


1 JAN AT 19:27

मैं
तुम्हें
"तुमको छोड़कर जाने का"
उपहार देकर जा रही हूँ

-


25 DEC 2023 AT 11:43

मेरी 'हाँ' अगर एक ज़िद रही
तो 'न' भी मेरा अडिग रहा— % &जाने 24 का सूरत-ए-हाल क्या होगा— % &

-


18 DEC 2023 AT 20:22

सुर्ख आँखों वाली
नज़ले ज़ुकाम सी लड़की
बारिश में भीगी
हमाम सी लड़की

किमखाब के परों की
आफ़ताब सी लड़की
झनक नरगिसी
शीत में ज़ुराब सी लड़की

-


12 DEC 2023 AT 12:25

Paid Content

-


15 NOV 2023 AT 23:59

कोई पहाड़ पिघलकर
समंदर होता है भला?
हम भी नहीं चाहते
कि ये गुरुर झुके
पिघले!

-


20 MAY 2023 AT 21:18

Close to you
more closer to you
closed the door
closed the way

-


20 MAY 2023 AT 12:00

दिखने की होड़ में हम

होना भूल गये

-


20 MAY 2023 AT 11:28

हमारे जमाने में
प्रधानमंत्री बदलते थे
और यह प्रधानमंत्री
नोट पे नोट
बदल रहा

-


Fetching Roli Abhilasha Quotes