#WORD METRO   (WORD METRO)
11 Followers · 17 Following

Own content, poetry lover,fan Akshay Kumar and DHONI KA
Joined 14 May 2020


Own content, poetry lover,fan Akshay Kumar and DHONI KA
Joined 14 May 2020
7 OCT 2021 AT 22:50

हजारों मुश्किलों से लड़ना पड़ता है,
कौन कहता है जवानी में सिर्फ मजे ही किए जाते हैं.!

-


14 JUN 2021 AT 0:11

पूरे दिल से एक नई कहानी लिखने बैठा...
बहुत सोचा..... फिर पहले पन्ने पर लिखा...
"सुशांत सिंह राजपूत"
….……...............
.........................
….............
..........................

समाप्त!!!!💔💔💔

-


15 MAY 2021 AT 8:02

समेट लो एक बार खुल कर बाहों में🙈
कोई पूछे तो कह देना की ईद है😉💓

-


5 MAY 2021 AT 23:27

तू मेरी है
लेकिन तेरे सपनों में भी आते हुए ये डर लगता है

मुझसे कही तू पूछ न बैठे
क्यूं आए हो
मेरा तुमसे क्या नाता है

-


23 APR 2021 AT 22:03

तुम मेरी वो मुस्कान हो,
जिसे देखकर मां को मुझ पर शक होता है...!

-


21 APR 2021 AT 11:59

मैंने सबकुछ पाया,
बस तुझको पाना बाकी है...
यूं तो मेरे घर में कुछ कमी नहीं,
बस तेरा घर आना बाकी है

-


20 APR 2021 AT 12:14

घर बैठकर जान बचा रहा हूं,
ताकि उम्र भर तुम पर जान दे सकूं❤️

-


19 APR 2021 AT 14:26

ज़िंदगी मौत न बन जाए,
सम्भालो यारों...!!

-


13 APR 2021 AT 8:39

अब हम दोस्त नहीं है
अब हम केवल दो लोग हैं
जो कभी कभी बातें करते हैं
ना बहुत ज्यादा
ना बहुत कम

-


2 APR 2021 AT 8:44

तन्हाई में बैठ के गुनगुनाऊं वो धुन हो तुम
हां.....MARCH CLOSING के बाद का सुकून हो तुम

-


Fetching #WORD METRO Quotes