Vishnu pareek   (✔️ishnu pa®️eek💕 (कान्हा))
153 Followers · 215 Following

Insta:- vishnu_pareek_kanu
Whatsapp:- 8769073805
Fb :- Vishnu_pareek7370
Joined 2 June 2018


Insta:- vishnu_pareek_kanu
Whatsapp:- 8769073805
Fb :- Vishnu_pareek7370
Joined 2 June 2018
24 APR AT 23:02

यहां कपड़े और किरदार का
कोई रिश्ता नही,
अंदर से सड़े हुए
लोग भी सुट पहनते है...

-


18 APR AT 10:18

जब गर्दन धारदार औजार के हवाले कर दी जाती है क्योंकि वहां एक स्तर का विश्वास होता है कि दाढ़ी के बाल ही कटेंगे..,गर्दन नहीं!!

वरना आजकल नीले ड्रमों को देखकर ही सांसें अटकने लगती है।

विश्वास अविश्वास का खेल अपनों और परायों में भी मित्र शत्रु का अंतर कर बैठता है।।

-


16 APR AT 8:26

……….

-


1 APR AT 10:22

पतझड़ में ही रिश्तों की परख होती हैं
बारिश में तो हर पत्ता हरा ही दिखता हैं

-


31 MAR AT 19:27

मार्च एंडिग कभी कभी
सम्बन्धो मे भी आना चाहिए
स्टाक मिलाने के लिए पता तो चले,
कितने अपने हैं हम कितनो के हैं ।

-


12 DEC 2023 AT 17:14

राज योग प्रबल जिणरो ,
भला भजन रा भाग।
गुर्जर,जाट ,ठाकर ठगिजिया ,
बामण बांधी पाग।।

-


13 NOV 2023 AT 7:53

राम राम सा

-


30 AUG 2023 AT 8:46

जो बांध के कलाई मे धागा
मौत को भी रोक देती है ।
वो बहिन है साहब बड़े
नसीबो से मिलती हैं ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये।

-


22 MAR 2023 AT 8:21

आपको एवं आपके परिवार को
हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रा की
हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई
जय श्री राम

-


24 FEB 2023 AT 9:09

अहंकार मत पालिए, वक़्त के समंदर में """
कई सिकंदर डूब गए______👍

-


Fetching Vishnu pareek Quotes