यहां कपड़े और किरदार का
कोई रिश्ता नही,
अंदर से सड़े हुए
लोग भी सुट पहनते है...-
Whatsapp:- 8769073805
Fb :- Vishnu_pareek7370
जब गर्दन धारदार औजार के हवाले कर दी जाती है क्योंकि वहां एक स्तर का विश्वास होता है कि दाढ़ी के बाल ही कटेंगे..,गर्दन नहीं!!
वरना आजकल नीले ड्रमों को देखकर ही सांसें अटकने लगती है।
विश्वास अविश्वास का खेल अपनों और परायों में भी मित्र शत्रु का अंतर कर बैठता है।।
-
पतझड़ में ही रिश्तों की परख होती हैं
बारिश में तो हर पत्ता हरा ही दिखता हैं-
मार्च एंडिग कभी कभी
सम्बन्धो मे भी आना चाहिए
स्टाक मिलाने के लिए पता तो चले,
कितने अपने हैं हम कितनो के हैं ।-
राज योग प्रबल जिणरो ,
भला भजन रा भाग।
गुर्जर,जाट ,ठाकर ठगिजिया ,
बामण बांधी पाग।।-
जो बांध के कलाई मे धागा
मौत को भी रोक देती है ।
वो बहिन है साहब बड़े
नसीबो से मिलती हैं ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये।-
आपको एवं आपके परिवार को
हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रा की
हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई
जय श्री राम-