कागजों पर लिखी हो तो मिट भी जाये पर यादें तो दिल में बसी होती है
-
बच्चे गर्मियों की छुट्टी में नानी के घर मे जाते और हम तुम्हारे पास आते है दरिया......
-
ताज तख्त पद तो आते जाते रहेंगे, जीत सबको अच्छी लगती है पर एक बात याद रखना जीतने की अंधी जिद्द में रिश्ते मत हार जाना
-
हर कश्ती को साहिल नही मिलता खुशनसीब है मंजिल को पाने वाले क्योंकि हर सफ़र की कोई मंजिल नही होती.... THE BURNING PLANE. ................. BLACK. THURSDAY 12 JUNE 2025
-
ये बात सच है कि सपने सोने नही देते पर ये भी तो सच है कि सपने देखने के लिये नींद भी जरूरी है
-
बाहरी अंधेरे को तो लाइट की रोशनी हटा देती है मन के अंधेरे का क्या किया जाए.....
-
सबकुछ तेरी कृपा से हो रहा है सब तू ही देगा और सब तू ही दे रहा है बस तेरा ये बालक बेसबरा बड़ा है ....... हरहरमहादेव
-
इम्तिहान आपके महीनों के किये गए अथक परिश्रम का महायज्ञ होता है और कोई भी यज्ञ विफल नही होता लक्ष्य साधो और विजयी बनो कोई डर आपको हरा नही सकता
-
हिंसा शांति का आखिरी विकल्प होता हैं और बात अगर धर्म बचाने की हो तो युद्ध जरूर करना चाहिए
-
कुछ शब्द कुछ अहसास कुछ अरमान अभी बाकी है भूले बिसरे से ही याद कर लिया करो मुझे, मुझमें अभी कुछ जान बाकी है
-