Vinay Jain   (मेरी कलम)
78 Followers · 41 Following

read more
Joined 13 April 2018


read more
Joined 13 April 2018
15 APR 2020 AT 13:47

हाइकु पंच

कोरोना काल
व्यथा अपरम्पार
छिना व्यापार
😥😥😥

कोरोना योद्धा
कलयुग के राम
लड़े संग्राम
🏹🏹🏹

दृढ़ निश्चय
जीतेगे बारम्बार
झुका जहान
✌✌✌

संतुलित हो
प्रकृति व विज्ञान
हे भगवान
🌴🌴🌴

आरोग्यवान
हे करुणानिधान
होय इन्सान
🌹🌹🌹
विनय जैन "कँचन"

-


14 APR 2020 AT 23:14

इन्सान ईश्वर को पुजता, ईश्वर को मानता
मगर ईश्वर की नहीं मानता ।
शायद इसलिये ही ईश्वर ने अपने दर ईन्सान के लिये बन्द कर लिये है ।
रामायण के माध्यम से ईश्वर ने फिर अवसर दिया है इन्सान को की ईश्वर को माने या ना माने मगर ईश्वर की जरुर माने ।

~विनय "कँचन"

-


30 MAR 2020 AT 0:09

थाली बाजी हर्ष की, उसका फर्ज निभाय !
थाली किसी गरीब की , खाली ना रह जाय !!

-


28 MAR 2020 AT 23:36

थाली बजाने का एक तात्पर्य यह भी था की आपद काल मे थाली किसी गरीब की ना रहे खाली ।

-


26 MAR 2020 AT 13:39

शहर मे तेरे गर रह गया कोई भुखा
हाय उसकी भला केसे सह पायेगा ?
कोरोना से अगर मर जो तु गया ,
बेटा भी तेरा कांधा नहीं दे पायेगा ।।

~ विनय कँचन

-


22 MAR 2020 AT 20:55

बुलायेगी दुकान मगर जाने का नही ,
कोरोना को घर अपने लाने का नहीं ।

लोभ लालच मे कभी आने का नहीं ,
जीवन अपना दाँव पे लगाने का नहीं ।।

~ विनय जैन "कँचन"

-


22 MAR 2020 AT 19:39

बुलाती है सड़के मगर जाने का नहीं ,
घर अपने करोना लाने का नहीं ।।
दुर से ही अब हो नमस्ते ,
हाथ कतई मिलाने का नहीं ।।
~ विनय कँचन

-


20 MAR 2020 AT 14:35

अजब गजब मेरा हिन्दुस्तान है भाई,
चोटी कटवा से था खोफजदा ,
मगर कोरोना से बेखोफ है भाई ।

~ विनय "कँचन

-


19 MAR 2020 AT 23:30

कोरोना से युद्ध का ,करो नहीं उपहास !
बाहर निकलो सदा ही ,पहन कर के मास्क !!

हाथ धोओ साबुन से , हर सम्पर्क के बाद !
बचाव ही उपचार है , भुलो नहीं ये बात !!

आपदा खड़ी है बड़ी , सब मिल करे आघात !
जनता कर्फ्यु से करे , विपदा का संघात !!

~ विनय "कँचन"

-


13 SEP 2019 AT 19:47

जब कोई साथ छोड़ जाता है ,
अपना ही मुख मोड़ जाता है ।
दिल पर क्या गुजरती है ?
ख्वाबो को जब कोई तोड़ जाता है ।।

-


Fetching Vinay Jain Quotes