दस्तक है दिल पे कोई तो आया होगा ,
जर्जर पड़े दरवाजे को हवाओ ने हिलाया होगा ,,
हम बैठे थे फिराक में उस मोहब्बत के
कहां सोचा था मोहब्बत में इतना वक़्त जाया होगा
-
किसी की चतुराई तो किसी के प्यार ने लूट लिया ,
और की मजाल क्या थी हमे तो जिंदगी ने लूट लिया ।।
— % &-
शायर नही हूँ मैं बस कुछ शब्दों का हिसाब रखता हूँ ,
अपने कोरे कागज पर मेरी कलम के जज्बात रखता हूँ ,,
लबों पे अपनी हंसी चेहरे पर लोगो के मुस्कराहट रखता हूँ ,
शा-यरी में टूटे शब्द है मेरे लेकिन शायराना मिजाज रखता हूँ ।।— % &-
वो लम्हा हर पल याद आता है ..........
कौन अपना है ये वक़्त बताता है.......
दुनिया का भूलना कोई आम बात नही .....
तुम्हारा भूल जाना दिल को बहुत सताता है ....
तुम्हारी कसम सनम तुम्हारी कसम ........— % &-
आशिक़ी में मीर और हीर से , ख्वाब मत देखा करो ,,
दीवानगी दिवालिया हो जायेगी , हर रोज चाँद न देखा करो ।।— % &-
आप मोहब्बत के तराजू मै दिलो को तोलते हो ,
हम मोहब्बत में मोहब्बत को सिला देते हैं,
अरे लोगो के होते हैं आँसू मगर जैसे
विजय के आँसू तो मोहब्बत को गिला देते हैं ।।— % &-
शब्द शब्द की समझ का फेर
शब्दो में ही पूरा सार
और शब्दों की महिमा इतनी प्यारी
जिसमे बंधा पूरा घर - संसार ।।-
जिस्म रूहानी है मेरी अभी भी जरा तस्कीन के लिए आ
इस रूह की तौहीन पूरी जिंदगी की आखिर में उसे गले लगाने तो आ
-
जग की सुंदरता में सबकुछ पीछे छोड़ दिया
साल बीता जा रहा है फिर ,अपनो ने अपनो को छोड़ दिया ,
हर साल एक नई उमंग नए सपने संजोय आता है
कुछ दर्द में जिंदगी तो कुछ जिंदगी भर दर्द दे जाता है
साल तो बीतता है किस्से कहानियों के साथ मे
शुरू होता सब जैसा नया हुआ हो , कुछ ख्वाहिशों के साथ मे
नया साल होता है एक ख्वाब के दर्पण जैसा
नया शुभ संदेश हो कुछ सोचता इंसान ऐसा
नई किस्मत नए भाग्य का दरवाजा खटखटाएंगे हम
अलविदा कर 2021 को खुशियो से 2022 बुलाएंगे हम ।।-