vιηαү ραℓ   (𝑽𝒊𝒏𝒂𝒚)
109 Followers · 17 Following

read more
Joined 29 October 2018


read more
Joined 29 October 2018
12 JUL AT 14:56




अब रुकना ठीक नहीं ।

(Caption)

-


10 JUL AT 23:28

बेचैन सा हो जाता हूँ जब पास आते हो तुम,
राहत सी मिल जाती है जब गले लग जाते हो तुम,
अब और ज़ाहिर कैसे करूँ अपने जज़्बात,
कि साँसे रुक सी जाती है जब दूर जाते हो तुम ।

-


24 MAY AT 15:50

Dropping the pen doesn't mean leaving it forever,
we need some extra time to think and scribe.

-


14 MAY AT 15:50

seeing the reality as it is without considering anything wrong and right .

-


11 MAY AT 18:03

When it all started ,
I was conscious but not aware,
the awareness that I have is
all came from you.

-


8 MAY AT 11:31

TRUTH can never be changed, it remains immortal, the thing that changes is the representation of that TRUTH in the context of human perspective.

-


4 MAY AT 8:33

Fear is of dual nature, sometimes it acts as a booster, sometimes it acts as a hindrance.

-


29 APR AT 0:20

कि कहीं न कहीं मलाल दिल में है,
मै खामोश कितना भी रहूँ पर सवाल दिल मे है,

कि ज़िंदगी की भागदौड़ में मैंने क्या किया,
कुछ समेटा कुछ बिखेरा और खुद को खो दिया,

राहों पर चलना आसान नहीं है,
माना इन आँखो में अब आराम नहीं है,

पर आराम के खातिर चलना होगा,
कभी कुछ पल के लिए कहीं ठहरना होगा,

ये चलना ठहरना ही तो ज़िंदगी है,
खुश रहने के खातिर ही तो सब दुखी है,

मुस्कान के पीछे गम हो कोई बड़ी बात नहीं,
भीड़ में हूँ पर खुद के साथ नहीं,

चेहरे पर हंसी बरकरार रहनी चाहिए,
हीनभाव से परे खुद मे विश्वास रहना चाहिए ।

-


8 JAN AT 17:25

healing the entire being .
Healing comes out of mouth
in a musical form which makes
peaceful not just the
mind but the environment.

-


4 JAN AT 21:18

कहते है दो नाँवो पर पैर रख कर चलने वाले अक्सर डूब जाया करते है,
तो क्या कोई ऐसा तरीका नहीं कि दोनों नाँवो के बीच समान दूरी बनाकर चलते रहे और दृढ़ता से आगे बढ़ते रहे
ताकि कोई सुनामी उसे डुबा न सके ?

-


Fetching vιηαү ραℓ Quotes