Vansh Sharma   (LOVE_TRUTH)
34 Followers · 1 Following

read more
Joined 11 December 2020


read more
Joined 11 December 2020
30 SEP 2022 AT 18:56

Saara zamana Raheezo ka bana diya,
Kuch keemat mere aansyo ki bhi rakh deta ae khuda..💔

-


4 JUN 2022 AT 21:53

हम दोनो एक एसे मोड़ पे ,
दुनिया की परवाह को छोड़ के ,
मिलना तू मुझको मेरे इश्क की चादर को ओङ के ,
मेरी डोरी मे बंध के , सबके धागे तोड़ के ।

-


20 MAY 2022 AT 18:50

एक सुन्दर शाम होगी ,
जो हमारे नाम होगी ।

गुल-मिल जाएंगे एक दूसरे से गुफ्त-ए-गु की ओङ़ में
मिलकर जो बातें होंगी वो शरेआम होंगी ।

एक सुन्दर शाम होगी ,
जो हमारे नाम होगी ।

-


18 MAY 2022 AT 15:28

जो आज तेरा दर्द है वो कहीं न कहीं हमरा कल है ,
जब जब रोया तू याद मुझे वो हर पल है ।
बस थोड़ा तू सबर कर ,
दर्द से उभर कर ,
ढूंढ मुझे खुदमे दिलपे उतर कर ,
देखना मुझे अपनी आँखों के करीब से ,
तुझे पाके मे रहेगा, लड़ के नसीब से ।।

-


5 MAY 2022 AT 12:01

जो उसे पसंद है वो उसे पसंद नहीं ,
वो उसे अपनी पसंद का बनाना चाहता है,
मगर वैसा बनना उसे पसंद नहीं ।।

-


5 MAY 2022 AT 11:55

बहुतों से लिए था कुछ कर्जा मेने ,
वक्त आगया है जरा मुझे मोड़ने तो दो ।।

बहुत बार टूटा है ये दिल , तुम भी इसे तोङ लेना,
जरा मुझे इसे जोड़ने तो दो ।

-


28 APR 2022 AT 21:44

प्यार करने वाले प्यार में कहीं कहीं होते है वो सामाज और परिवार से छूट जाते है

जाति बाद रंग रूप कभी उन्हें अलग नहीं कर सकता अर्थात प्रेम ही जीवन का आधार है —श्री कृष्णा

-


25 APR 2022 AT 14:53

डर जाते है तेरे दूर होने के ख्यालो से,
इसी वजह से ही तुझे है टोकते हम ।

बेबस न हो जाए आंखे तेरी,
इसी वजह से तुझे नहीं है रोकते हम ।।

-


21 APR 2022 AT 10:23

मेरी आंखे है लाल जैसे सदियों से सोयी न हो😴 ,
रेहता हू खुश जैसे मैंने कोई चीज खोई न हो 🔍।

दुआ है कोई सुनादे खबर यह कि 🤲,
मेरे पास होने से वो कभी रोया न हो 😇।।

-


20 APR 2022 AT 18:12

जाना क्यूँ तू परेशान है ,
ये तो आम बात है ।

माना दर्द थोड़ा ज्यादा है ,
पर ये तो आम बात है ।

एक दफा मिल तो सही ...
खुद रोके तुझे हसा दूँगा ,
कितना करते है प्यार सब बता दूँगा ,
बस तू रोया न कर , जरूर तेरे आंसुओ तेरी मुस्कान बना दूँगा ।।

-


Fetching Vansh Sharma Quotes