Vaibhav Goel   (Vaibhav Goel)
21 Followers 0 Following

C.A. ASPIRANT
Joined 25 May 2020


C.A. ASPIRANT
Joined 25 May 2020
27 OCT 2024 AT 17:30

शून्य कि कीमत पीछे रहने मे है,
आगे रहने में नहीं।

-


20 OCT 2024 AT 13:24

दिमाग:- दौलत, शौरत, घर, बंगला सब चाहये।
दिल:- बचपन वाली मुस्कान चाहये बिना किसी चिन्ता के।

-


6 SEP 2024 AT 15:33

सुकून कि तलाश अभी भी अधूरी है,
जो कभी लगता था कि नौकरी लगने से मिल जायेगी।

-


18 MAY 2024 AT 8:43

जब से कमाने,

शहर से बाहर निकले है,

अपने ही शहर के रास्ते अजनबी लगने लगे है।

-


22 APR 2024 AT 11:38

अगर खुश न देखू तुझे उसके साथ,
जिसे तू चाहती हैं,
तो
मेरी मोहब्बत सवाल खड़ा करती है ।।

-


13 JAN 2024 AT 13:07

अगर माँगने से दुआएं पूरी हो रही होती,
तो
हम आज तारा बनके चमक रहे होते।

-


12 JAN 2024 AT 22:26

हर एक पत्रकार ईमानदार है,
कोई MODANI के लिए
तो
कोई RAHULSOROS के लिए।

-


6 JAN 2024 AT 8:16

हम दोनों के बीच दूरियाँ कुछ इस कदर हुई,
नज़रों से तो मुलाक़ात हुई,
पर
न तो उसने रोककर अलविदा कहा,
और
न ही मैने मुड़कर अलविदा कहा।

-


23 DEC 2023 AT 23:24

हम आज भी तुझसे दूर होकर,
तेरी खुशियों की दुआएं मांगते हैं।

-


18 NOV 2023 AT 6:17

हमने फिर एक बार घाव भर लिए,
उसकी खुशी के लिए।

-


Fetching Vaibhav Goel Quotes