किसी के गुस्से को नफ़रत न समझें क्योंकि
गुस्सा वही करता है जो फिक्र करता है-
। मैं पढ़ने लगा हूँ।
आज कल मैं पढ़ने लगा हूँ थोड़ा परेशान,थोड़ा हतास,थोड़ा निराश ...
अपने दोस्तों को जशन मनाता देख अंदर ही अंदर जलने लगा हूँ ...लेकिन आजकल मैं पढ़ने लगा हू
क्या हुआ जो सारे Topic clear नहीं है
धीरे-धीरे Backlog Complete कर आगे बढ़ने लगा हु ...अपने सारे सपनों को साकार करने के लिए रात भर जगने लगा हु...मैं पढ़ने लगा हूँ।।-
Today is the most important and beautiful day of my life, the day my mother smiled despite my crying for the first and last time.
-
क्या बेच कर हम ख़रीदे "फुर्सत-ए- जिंदगी"
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में।-
कृष्ण कहते है चाह मेरी राधा थी
चाहती मुझे मीरा थी लेकिन
मैं हो रुक्मिणी का गया ।
-
If you are smartest in the class means you are in the wrong class.. ⌚
-
वो "बहन" को दुपट्टा रखने की नसीहत दे रहा था ,
जो महबूब को मैसेज कर रहा था
तुम खुले बालों में कयामत लगती हो ।
-
🔸आज के मुश्किल दौर 🔸
आसान मत समझो इस ठहरे से दौर में अपनी मानवता को बचाये रखना,
कही सिलिंडरो में भरकर जीवन का सौदा हो रहा है ,
तो कहो दवाइयों के नाम पर ठगा जा रहा है ।
बेड की तलाश में अपने ही अपनो के सामने दम तोड़ रहे है।एम्बुलेंस के साथ-साथ जीवन का भी सौदा हो रहा है ।
पति को बचाने में पत्नी का मंगलसूत्र बिक जा रहा है,
तो कही बेटे को बचाने में पिता की सारी पूँजी।
इनमे भी कुछ दलाल अपनी झोली भरने में व्यस्त है
न जाने उन्हें नींद कैसे आती होगी ,जो अपनी मानवता बेच अपनी झोली भर रहे है।-