tanuja Kathayat   (Tanuja✨)
323 Followers · 197 Following

PITHORAGARH UTTARAKHAND🏠❤️
Joined 19 April 2020


PITHORAGARH UTTARAKHAND🏠❤️
Joined 19 April 2020
8 MAR AT 21:23

नारी है तू दबंग होना है तुझे

नारी है तू दबंग होना है तुझे, दूसरो के लिए ना सही पर अपने हक के लिए लड़ना है तुझे
क्या सोचते हैं लोग ये मत सोच तु, तुझे आगे बढ़ना है सिर्फ ये सोच तू
इरादे मजबूत रख आसमान को छूना है तुझे
इरादे मजबूत रख आसमान को छूना है तुझे
क्योंकि नारी है तू दबंग होना है तुझे!

हौसलों की उड़ान ऊंची रखना है तुझे ,खुले आसमान मे नाम अपना लिखना हैं तुझे
बहुत बुला लिया लोगों ने तुझे तेरे रिश्तो के नाम से,
बहुत बुला लिया लोगों ने तुझे तेरे रिश्तों के नाम से
अब सिर्फ बनाना है खुद की एक नई पहचान तुझे
क्योंकि नारी है तू दबंग होना है तुझे!!

बहुत आएंगे उतार-चढ़ाव तेरे सपनों के बीच में
डर भी होगा रिश्तो के टूटने का तुझे हर मोड़ पर,
अगर इस बार कदम ना उठाया तो गम भी होगा तुझे तेरे सपनों तक न पहुंचने मे,
दे दे उन मतलबी रिश्तो की कुर्नाबानी जो आए तेरे सपनो के बीच में
ना डरना है ना डराने देना है
ना डरना है ना डराने देना हैं
क्योंकि तेरी ही मंजिल है तुझे खुद से ही तेरे सफर मे चलना है।
सफर तेरा हैं तो ,खुद से ही तय भी करना हैं तुझे
क्योंकि नारी हैं तू दबंग होना है तुझे!!!

-


30 DEC 2023 AT 21:33


काहे करे मोल भाव उनके इश्क का हम
जिसने हमें मूल्य हीन पत्थर से जोहरी बना दिया हो❤️

-


30 DEC 2023 AT 21:26

हमने उसे उस नजर से भी देखा हैं
हाय....वो सरमाता कमाल का हैं❤️👀

-


30 JUL 2023 AT 12:01

तस्वीरे तो बहुत देख ली हैं तुम्हारी
बस अब मिलने की ख्वाहिश हैं तुमसे 🙈❤️

-


10 JUL 2023 AT 21:35

इतनी आदत डलवा दी उसने खुदकी
कि ,अब ये आंखें हर जगह उसको ही ढूंढती है ❤️🌸

-


13 APR 2023 AT 20:25

हम पे और उनमें थोड़ा सा फर्क हैं जनाब
वो हजारों से बातें करना चाहते हैं
और हम सिर्फ उनसे ही हजार बातें करना चाहते हैं ❤️🌸

-


6 APR 2023 AT 22:23

माना अपना इश्क अधूरा रह गया सजना,पर मोहब्बत तो जिंदगी भर रहेगी ना
दिल चाहे कितना भी दूर भागे इन सब से
पर पहली मोहब्बत तो पहली ही रहेगी ना❤️

-


4 APR 2023 AT 20:59

वो कहता हैं कि मैं उसकी तारीफ नहीं करती
लो आज कह देती हूं
तुझे पहली बार देखा तो एसा लगा ,हाय जैसे भटकते हुए को राह मिल गई
जन्मों की भूख यू पल भर में मिटी और मरते हुए के दिल में एक नई उम्मीद सी जगी
और आंखों से तेरी सीरत सीधे दिल में जा बसी
कुछ आगे बोलती उससे पहले बची कुछी जान तेरी आंखों ने ले ली❤️

-


3 APR 2023 AT 23:29

दिल की बात जुबा पे ना आए
क्या हुआ अगर ,दिखा ना पाए कितनी फिक्र हैं तेरी
जरा सब्र करो मेरी जान
ख़ामोशी से दिल जीतने का हुनर सीख लिए हैं हम भी❤️😅

-


20 FEB 2023 AT 23:04


मेरी पंतग की डोर हो किसी और के हाथो में
पर वो सिर्फ तेरी और ही उड़ी चली आती हैं
यूं इत्र सा महकता हैं तू और मैं तेरी और खींची चली आती हूं ❤️

-


Fetching tanuja Kathayat Quotes