QUOTES ON #फ़लसफ़ा

#फ़लसफ़ा quotes

Trending | Latest
7 NOV 2019 AT 9:29

शजर का पत्ता पत्ता परेशान सा दिखता है
टहनी पर बैठा पंछी भी हैरान सा दिखता है

गाँव को शहर बनाने की होड़ लगी है यहाँ
शजर को इन्सान भी हैवान सा दिखता है

धूप लगती थी बैठ जाता था मेरे पास आकर
अब ख़ुद का साया भी अंजान सा दिखता है

"आरिफ़" ने न समझा फ़लसफ़ा ज़िन्दगी का
उसको तो हर कोई बस बेईमान सा दिखता है

"कोरे काग़ज़" के लिए सब शजर काट दिए
अब झूठ लिखना सबको ईमान सा दिखता है

-


10 JUN 2019 AT 20:25

ज़िन्दगी का यही फ़लसफ़ा है,
यहाँ हर शख्स दूसरे से ख़फ़ा है।

-


8 APR 2020 AT 12:53

हम्म किसी से कोई वैर नही मुझको
बस कभी नाराज़ होती हूँ तो खुद से
लाख किया हो किसी ने मेरे साथ गलत
मगर सब कुछ वक्त के सहारे छोड़
और खुदा पे भरोसा रख आगे बढ़ती हूँ
सब ठीक हो जायेगा एक दिन यही
सोच कर हौंसला देती हूं खुद को
हम्म किसी से वैर नही मुझको


-


7 NOV 2019 AT 13:26

तुझ से बात भी नहीं करनी
पर अब तेरे से ही बात करनी है
ये ज़िन्दगी नहीं चाहिए तेरे बिन पर
अब ज़िन्दगी तेरे साथ ही जीनी है

-


7 NOV 2019 AT 20:46

फ़लसफ़ा जिंदगी का

चलकर भी जो रुकी रहे , थमकर भी जो चलती रहे
आसमान पर बादलों सी उड़ान है जिंदगी।

आंसूओं से शुरू होकर आंसूओं पर जो खत्म हो ,
जीना सीख लिया जाए तो खुशियों का सैलाब है जिंदगी।

छोटे छोटे कदमों से नापा था गांव का हर हिस्सा,
उड़ ले पंछी सा दूर गगन में, दिल पर उन कदमों की छाप है जिंदगी।

आइने में गर जो देखा जाए तो पैरों में लिए आसमां है,
सोच सोच का फर्क है, विचारो का ही खेल है जिंदगी।

ख्वाहिशों के पिटारे में ना जाने क्या क्या समेटा था,
मिले तो हकीकत वरना अनुभावों का भंडार है जिंदगी।

बचपन को पाल पोसकर जवानी को संवारा है जिसने,
उस लड़खड़ाते बुढ़ापे के विश्वास की आस है जिंदगी

जी सके तो जी ले खुशी से हर पल में जिंदगी ,
मौत जब आती है तो किसी पर ना मेहरबां है जिंदगी

-


7 NOV 2019 AT 9:57

हमसबको लगता है
👇
koi mujhe smjhta kyun nhi?🤔

But y don't we all understand this?
👇

ठेका नहीं ले रखा है किसीने हमे समझने का😂😂😂

it's all about nazriya😊
jo sbka same nh hota 👍

so pls love yourself 😊😘🤗👍
nd dusre logon se expectation ka
jor chhor do😇

-


7 NOV 2019 AT 10:04

फ़लसफ़ा जिंदगी का कुछ यूं रहा
ग़मों का सागर है इसपे फैल रहा।

खाव्हिसें उम्र की तरह दफ़न हो गयी
मिट्टी का पुतला है रोज तड़प रहा।

इश्क़ की राहों पे चले थे बन मुसाफ़िर
हमसफ़र भी छुटा सफ़र अधूरा रहा।

है हिम्मत अभी बाकीे कुछ 'आशु' के दिलों में
मोड़ कर रश्तों को मुसीबतों के पते से है चला।।
#पंडित



-


7 NOV 2019 AT 14:30

अलग होता है लोगो का फलसफा जिंदगी का
कोई अपनी खुशी में ही खुश हो पाता है
और हज़ार गम होने के बाद दूसरों की खुशी में खुश हो जाता है
कोई लाख गलत करके भी लोगो के सामने सही होने का सुकून रखता है
और कोई लाखो के नज़रों गलत होने पर भी खुदा की नज़रों की हर दिन परवाह करता है

-



,
हमे जीना सीखा गयी।
दर्द में भी हँस हँस कर,
आँसू पीना सीखा गयी।।

-


7 NOV 2019 AT 11:00

शास्त्र है,
जो इस हरकत से भरी ज़िन्दगी में
बदलाव लाता है
जो हमें ज़िन्दगी के नए तौर तरीकों से
वाकिफ कराता है

-