QUOTES ON #ज़रूरतें

#ज़रूरतें quotes

Trending | Latest
12 JUL 2019 AT 22:40

ज़रूरतों के आगे दम तोड़ देती हैं ख़्वाहिशें,
ख़्वाहिशों को घुट-घुट कर जीना रास नहीं आता।

-


30 AUG 2021 AT 20:09

घर में सबकी होती है..
पर उन सारी जरूरतों को ,
हमेशा पूरा करते है मेरे पापा...
जिम्मेदारियों के बोझ में ,
अपनी जरूरतों को त्याग कर...
हमारी खुशियों में ,
अपनी खुशी ढूंढ लेते है मेरे पापा...
मेरे पुराने कपड़े, चप्पल पहनकर,
मुझे नयी चीजें दिलाते है...
इसीलिए तो पापा मेरे,
मेरा सुपरहीरो कहलाते है....
-hitesh undre...
🙏🏻❣️❣️-:Love u papa forever :-❣️❣️🙏🏻

-


31 AUG 2021 AT 20:54

बहुत गंभीर बात बोली आपने !
सही मायने में देखा जाए तो यह हम
इंसानों की प्रवृति बन गई है । जितना
मिले उतना ही कम लगता है ।और यह
अक्सर गलत चीजों में देखा जाता है ।
इस को सुधारने की अति आवश्यकता है

-


30 AUG 2021 AT 15:11

भी अक्सर पूरी नहीं
होती कभी मेरी ए ग़ालिब!!

हैरान हूँ मैं की कैसे खुदा
ने इतनी बड़ी दुनिया
को संभाला होगा!!

-


17 MAR 2019 AT 6:19

कुछ नही अच्छा तो दुनिया मे बुरा भी कुछ नही,
के कीजिए सबकुछ मगर अपनी ज़रूरतें देख कर।

-


24 NOV 2021 AT 20:28

उपकरणों पर ज्यादा निर्भर मत रहो
श्रम करो अपना जीवन बचा लो
जितने साधन हैं उतनी बीमारियाँ हैं
नए-नए साधन लाने की हर पल तैयारियां है
इतना जरूरत मत पालो कि
उसके बिना कुछ कर न सको
अपनी इच्छओं पर नियंत्रण रखो
ऐसा न हो उसको पूरा करते-करते
खुशी से जी न सको
जरूरतों को मत पालो...

-


30 AUG 2021 AT 20:25

पूरी करते चला करो
जिंदगी मौके कम ही देती है
इतना भी ना सोचा करो

-


5 MAY 2018 AT 23:35

प्यार करूँगी तुमसे,
पर तेरी ज़रूरतों
से थोड़ा कम,
डर लगता है,
कुछ ज़्यादा, कहीं
ज़हर न बन जाए

-


30 AUG 2021 AT 17:41

इंसान को एक दूसरे से
जोड़ कर रखती हैं

-


22 JAN 2018 AT 7:29

ज़रूरते भी जरूरतो से ज्यादा शिकायते करने लगी है
कमाया दो पैसा नही और आज हिदायते करने लगी है

सुझाव देती हमेशा से कुछ खनकती टकसालों के खनक सी
ख़्वाब अधूरे देख अब जमीन पर मेरे लिए आयत बनाने लगी है.!!

-