QUOTES ON #ज़मीं

#ज़मीं quotes

Trending | Latest
20 AUG 2017 AT 13:35

जिस दिन मैं न रहूँगी













(Read full poem in caption👇)

-


18 AUG 2018 AT 23:23

चाँद जमीं पे हो तो
फिर आसमां क्यों निहारें
नजर हटती नहीं चाँद से,
क्या देखें नजारें...

-


27 FEB 2018 AT 12:54

उग आती है लहलहाके पौधे
मुहब्बत के हो या नफ़रत के
ये जो दिल की ज़मीं है
उपजाऊ बहुत है

-


25 OCT 2019 AT 9:13

आसमां से होके आये मियां कह रहे है,
ज़मीं पे बिखरे है सितारें सारे ।।

-


13 JUN 2018 AT 10:42


मैं वो आँसू हूँ जो ढल के रेतों में समा गया
न उसे ज़मीं मिली न उसका कोई निशां मिला

-


12 MAY 2019 AT 2:42

मेरी ज़मीं
मेरा आसमाँ है तू
बस इतना बता ऐ माँ
कहाँ है तू

-


30 JAN 2018 AT 18:45

गिरे हैं कितने ही अश्क़ फ़क़त तिरी यादों में
देखकर कदम रखना कि अब ज़मीं पर आंखें है मिरी

-


14 JUL 2018 AT 16:45

मैं ऊपर आसमां वाला नहीं ज़मींवाला बनना चाहता हूँ
मुश्किल में हो कोई तो मैं ग़ायब नहीं दिखाई देना चाहता हूँ

-


18 APR 2018 AT 7:36

आसमान से सितारे तोड़ के
ज़मीं पे बो रही हूं
हैवानों से भरी इस दुनिया में
इंसानियत पिरो रही हूं
कभी तो जंग को शिकस्त मिलेगी
अमन के गीत गूंजेंगे
बस इन्हीं दिनों की आस लिये मैं
वक़्त टटोल रही हूं

-


3 AUG 2017 AT 22:17

कोई चिंगारी दबी है मेरे सीने में गहरे
कोई तिरंगा में लिपटा लाल आता है
और सोया हुआ लावा भड़का जाता है
कि मेरे माटी का रंग भी लाल है यारों
जरा कुरुक्षेत्र की रणभूमि को तो देखो
जहां गीता का श्लोक जीवित हो जाता है
भारतवंशी इतिहास रहा है रणबांकुरों का
इतिहास का पन्ना यशगान जिसका गाता है
जहां प्रदुर्भावित वो अभिमन्यु सा वीर हुआ
जहां मृत्यु शैया पर वो भीष्म सा धीर हुआ
भारत है भूमि जहां भरत सिंह शावक को
थाम बाहुओं में अचरज भरे खेल खेलाता है
मेरे भारत की धूलि ना पाने पाये कोई और
मार दहशतगर्द को अपना धर्म निभाता है
कुछ तो बात है यारों इस जमीं की मिट्टी में
2 गज़ ज़मीं की लालच में मरने आततायी
सीमा पार से सम्मोहित खिंचा चला आता है

-