QUOTES ON #ग़ुरबत

#ग़ुरबत quotes

Trending | Latest
21 MAY 2020 AT 23:33

'शाश्वत' जीवन में सुख हैं तो बस इतना हैं..
इस मतलबी दुनिया में कोई अपना कितना हैं..
शब-ए-ग़ुरबत में चलता हैं हक़ीकत का पता..
के किसी से रिश्ता अपना कितना निभना हैं..

Deepak ranka 'shashwat'

-


5 OCT 2020 AT 15:52


मैं जो चाहूँ तो, तख़्त हिला दूं, इंकलाब ला दूँ
मग़र चुप हूँ, क्योंकि अभी दूसरे काम बहुत है!

-



बड़ा दिलकश नज़ारा है!

मेरी पहलू में आ बैठा,
कोई दुश्मन हमारा है..!

दिनों की है चमक उससे,
वो रातों का सितारा है..!

कभी मझधार जैसा वो,
कभी मेरा किनारा है..!

स्वतंत्र की आस जैसा वो,
वो ग़ुरबत का सहारा है..!

सिद्धार्थ मिश्र

-


12 SEP 2019 AT 13:58

मौला तू करम करना
अल्लाह तू रहम करना
बस अपनी नाब्ज़िशों से
बंदे पर रहम करना
मौला.......
कैसा भी वक़्त आये
हिम्मत ना टूट पाए
जो कदम लड़खड़ायें
तू निगहबान बनना
मौला..…............
हैं ख्वाइशों के कैदी
रंजिशें हैं इनके दिल में
तू हम सब के दिल में
अब अपना बसर करना
मौला.......
जो वक़्त बुरा हो तो
अपने भी साथ छोड़ें
इक तू ही सच्चा साथी
छोड़ें ना गुरबातों में
मौला......

















-


28 APR 2020 AT 6:13

मौसम-ऐ-बाहर है रमज़ान का 🌿बेटू🌿
और मयंक पतझड़ के ग़ुरबत में ही उलझें हैं🌿

-


10 NOV 2021 AT 15:17


देख तस्वीरों को ऐसी रो गया
दर्द से लबरेज़ ये दिल हो गया
2122 2122 212

-


12 JUL 2018 AT 11:58

घरौंदे में भी ग़ुरबत का आलम है
मुफ़लिसी और आशिक़ी
इक्क साथ जो आ बैठे हैं

-


20 JAN 2022 AT 16:44

हे हमराही, जिंदगी देख आज मैंने आईना देख लिया,
कैसे ग़ुरबत के हालात में पेट की आग
ए दिल, उम्र से पहले समझदार बना देती हैं
वरना बोझिल बचपन में खेलना किसे पसंद नहीं..
ग़ुरबत में जिम्मेदारीयो में शौक अक्सर कम हो जातें हैं,
बचपन भी देखो खेलने की उम्र में ज़िम्मेदार हो जाते हैं,
हमसफ़र शवाब हैं, कुछ मुफलिसी के मारे यतीमों के
सर पर आसरे वाला हाथ रख हौसला बढ़ाने को,
ग़ुरबत की चक्की में बचपन को पिस्ते जलते देखा हैं,
ताकि घर का चूल्हा जल ये अंतहीन पेट की ज्वाला बुझ सके,
हाँ जिंदगी इन की मैंने लाचारी के गुब्बारों में बिकते देखा हैं,
चंद पेट की ज्वाला शांत करने, चंद भर जिंदगी की
साँसे खरीदने के लिए रोज जिंदगी को बेचते देखा,
गर मरहम लगा सको तो किसी मुफलिसी में रिसते जख्मों पर लगा देना,
सरेराह इलाज को हकीम बहुत मील जायेगे, जिन को कोई कमी नहीं,
नही मिलेगा तो शराफ़त के बाजार में इन फरिश्तों के इलाज के खातिर..✍🏻🐦

-


28 JUL 2020 AT 0:10

बहला रही है बड़ी देर से वो अपने आप को,,
गु़रबत ने इल्म छीन के बर्तन थमा दिए... ¡😰😰

-


11 NOV 2017 AT 23:35

ग़ुरबत में भी रहूँ पर ख़्याल तेरा दिल से जाता नहीं..
क्या करूँ इस दिल को कोई और अब भाता नहीं..

-