QUOTES ON #ग़मज़दा

#ग़मज़दा quotes

Trending | Latest
12 MAY 2018 AT 10:28

यूँ ना उड़ा करो जिंदगी के संग यारों ,
वक्त भी चलता है देखो रुक रुक के..

कल तलक मगरूर जो परिंदे थे,
आज पिंजरे में पल रहे वो घुट घुट के..

बस यही पल हैं जब के तुम ज़िंदा हो,
इनसे लम्हे चुरा लो चंद सुख सुख के..

तुमसे यकीनन कोई अदावत है उसे,
यूँ ही मिलता नहीं कोई झुक झुक के..

ग़मज़दा आए थे मेरी कब्र पर जो,
मुस्कुराते उनको भी देखा छुप छुप के..

एक नज़र  प्यार की मिले तो थम जाएँ,
सफर भर देखा किये हम तो मुड़ मुड़ के...

-


13 JAN 2018 AT 19:32

यूँ हर पल ग़मज़दा होने के बहाने मत ढूँढ 'सागा'
तेरे लबों की ये हँसी उनके लबों पर भी सजती है

- साकेत गर्ग

-


25 MAY 2020 AT 21:25

गुमशुदा रास्तों पर गुमशुदा है ज़िन्दगी
मुसाफ़िर मैं हूँ ग़मज़दा, कहाँ है ज़िन्दगी
मिले कई हमराही इन राहों पर मुझे
मैं फिर भी तन्हा रहा, कहाँ है ज़िन्दगी

-


18 OCT 2018 AT 13:40

ग़म इतना कि अब ग़मज़दा हुआ नहीं जाता
दर्द इतना कि अब सहन किया नहीं जाता
हो आराम तो अब कैसे हो इस रूह को
ज़िन्दा हूँ मगर अब ज़िन्दा रहा नहीं जाता

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


6 JUN 2021 AT 15:15

उनसे गुफ़्तगू करने का ज़रिया ग़र मिल जाता,
तो पूछ लेते हम, कि ऐ-ग़मज़दा
ला कर के मुझे इतने करीब तेरे इश्क़ के
क्यूँ इस कदर तन्हां किया,
क्यूँ मुझे खुद से जुदा किया,

-


28 SEP 2020 AT 11:41

दिल ए नादाँ आसूदा था यादों से तेरी
रूह शाद रहती थी उन वादों से तेरी

और अब न जाने तुम खो गए हो कहाँ
ख़ुलूस ए रूह ग़मज़दा होगी इरादों से तेरी

-


3 OCT 2022 AT 1:41

नहीं उम्मीद है अब किसी से भी वफ़ा की 'अभि', डर बस इस
बात का है कि ये दिल फिर से किसी पर यकीन न कर जाए।
कि अब के जो बिछड़े तो जी न सकेंगे हम, डर है कि कहीं
इस बार हमसफ़र के बिछड़ने से कहीं साँस ही न रूक जाए।

-


7 OCT 2019 AT 15:48

मैं सराब-ए-यार में ग़मज़दा हो शराब में डूब कर बैठा हूँ
ज्यादा तो कुछ नहीं बस अपनी रातें खराब कर बैठा हूँ !

-



ग़मज़दा इश्क और
ख्याल तेरा
बारिश के बाद
भीग जाने का
ये डर कैसा...

-


13 MAR 2021 AT 12:45

बनती ग़ज़ल का मतला और एक शे'र,


दिख रहा क्यों यहाँ ग़मज़दा आदमी,
हो रहा है यहाँ क्यों खफ़ा आदमी।

छोड़ कर साथ अपनों से दूरी बना,
इस क़दर हो रहा है जुदा आदमी।

212 212 212 212

-