QUOTES ON #क़िस्मत

#क़िस्मत quotes

Trending | Latest
21 MAR 2018 AT 11:13

अब तो मैं राह का...पत्थर हो चला हूँ...
कहाँ जरुरत अब मुझे...किसी आशियाने की?
वक़्त मिला...तो आपसे जरूर मिलूँगा...
अभी तो...ठोकरों में हूँ ज़माने की...😢

-


31 MAR 2019 AT 12:57

Kisi ne sach hi kaha hai apni apni kismat ki baat hai........
Kisi k pas sab kuch ho kr bhi khush nahi.......
To kisi k pas kuch na hokar bhi khush hai......
Kuch log chhoti chhoti chizo mein khushian dhund lete hai.....
To kuch logo k pas itna kuch hokar bhi khushi nahi milti.....
Kyoki khushiyan rehmato ka wo guldasta hai jo khuda chunta hai hmare liye.....

-


27 APR 2021 AT 14:04

मेरा साथ वो भी छोड़ गई,
फिर उसकी याद मेरे साथ क्यों चलता है...

-


26 MAY 2020 AT 23:59

जिंदगियां बदल जाती है
बस किसी एक का साथ चाहिए
मौत भी टल जाती है
बस सर पर मां-बाप का हाथ चाहिए।

-


20 MAY 2019 AT 17:11

जैसे एक काजल है,
और एक कोयला है,
दोनों ही काले हैं पर .....
काजल आँखों में लगे तो सुन्दरता
बढ़ती हैं।
कोयला चूल्हे में लगे तो पेट की पीड़ा
घटती है।

-


18 MAR 2018 AT 6:03

किस्मत ने देखो कैसा कमाल आज कर दिया
निकली थी रोटी कमाने सर पे ताज धर दिया

-


20 MAY 2019 AT 18:32

अपनी-अपनी नियति है,
वरना इतना बड़ा फासला ना होता
कोई राजा तो कोई रंक ना होता
ऊँच और नीच की बेडियाँ ना होती
अमीर-गरीब का बन्धन ना होता,
जीवन बिता रहे होते सब एकसमान
शायद कोई गरीब भूखे पेट ना सोता
इसलिए शायद कहते है लोग ,
अपनी-अपनी किस्मत है
अपनी- अपनी नियति है।

-


20 MAY 2019 AT 14:08

कोई साथ होकर भी पास नहीं
कोई दूर होकर भी ख़ास है,
कोई सब कुछ पा कर भी गमगीन है
कोई हर ग़म सह के भी आबाद है..

-


11 MAY 2018 AT 8:51

मन के आशियानें का
अपना कोई दस्तूर नहीं होता
हर गुज़रती हक़ीक़तों में
क़िस्मत का कोई कसूर नही होता

-



थोड़ा सा मुक़द्दर मिल जाये तो बात बने,
काश कभी मनचाहे कुछ हालात बनें.!
तूफ़ानों के बीच सफ़ीना घिरा है क्यों.?
काश कभी ख़ुशहाली ही शुरुआत बने.!

कांटों पर चलकर मंज़िल को पाना है,
अंगारों को अपना ताप दिखाना है,
करना है जो कुछ भी मैंने ठाना है,
काश कभी किस्मत की मेरे साथ बने.!
थोड़ा सा..

बचपन से हर पल ये मुझ पर तारी है,
अपने वज़न से ज़्यादा ज़िम्मेदारी है,
लेकिन मेरी ज़िद मुश्किल पे भारी है,
काश कभी ये उलझन ही सौगात बने.!
थोड़ा सा..

सिद्धार्थ मिश्र

-