QUOTES ON #हेलो

#हेलो quotes

Trending | Latest
30 OCT 2024 AT 19:02

ये बादल जब भी यूं कयामत बरसते हैं,
सनम हम बार बार मिलने को तरसते हैं।

-


17 MAY 2020 AT 10:41

अनकहा फिर सुना दिया जाए,
जो है दिल में बता दिया जाए।
विनी

-


26 SEP 2020 AT 13:32

हर किसी को माफ करना सिखो क्योंकि हम भी भगवान से ये ही चाहते हैं।

-


23 APR 2020 AT 21:59

तरस गये है हम, वो आवाज तेरी सुनने के लिये,
मना है रुबरु होना पर हेलो की आहट भी सुनाई नही देती !

-


20 JAN 2022 AT 22:15

१! .. है याद अब भी तुम्हें .. !५
३! .. आया कॉल एक रोज हमें .. !९

-



मिलाओ फोन हमको
और धीरे से हेलो बोलो।

-


25 APR 2020 AT 20:30

अकेला ख़ुश हूँ
अब परेशान मत कर,

इश्क़ है तो इश्क़ कर
अब अहसान मत कर..

-


7 FEB 2018 AT 13:59

कल तक जो हमारी सांसों से ही पहचान जाते थे की किसका कॉल् है
आज वो पूछतें हैं "हेलो कौन?"

-


3 JUN 2020 AT 15:48

तुमने कहाँ था.
आँख भरकर देख लिया करो मुझे.. कि
तुमने कहाँ था.
आँख भरकर देख लिया करो मुझे..,
पर....अब आंख भर आती है.
और.. तुम नजर नहीं आते हो..!!!

-


16 APR 2020 AT 22:45

नही शिकायत रही...अब
मुझे तेरी...नजर अंदाजी से
तू बाक़ियों को...ख़ुश रख
हम...तन्हा ही अच्छे हैं..!!!

-