QUOTES ON #हुक्मरान

#हुक्मरान quotes

Trending | Latest
27 MAR 2020 AT 20:59

पहरा लगा कर इन दिनों हर चेहरों पर,
नकाब खुद को हुक्मरान समझ बैठा है।

-


29 APR 2021 AT 9:09

पूरे देश में "मातम" है,
"मौत" है,
डॉक्टर "लाचार" है,
अस्पताल "बेहाल" है,
गरीब "बदहाल" है,
सबका "बुरा हाल" है,
"ऑक्सिजन" की कमी है,
"सांसों" का "अभाव" है,
फिर भी हमारे "हुक्मरानों" कि
प्राथमिकता में "रैली और चुनाव" है..!!!!!
:--स्तुति

-


19 MAY 2017 AT 16:43

ख़ुदा बन बैठे हो क्यूँ, जब तुम्हे 'ना' साथ निभाना आता है
हँसी क्या, ख़ुशी क्या, तुम्हे तो सिर्फ़ 'हमें' रुलाना आता है

पाक मन वाला हर कोई तड़पता रहता है यहाँ
तुम्हे तो सिर्फ़ 'नापाकों' का साथ निभाना आता है

कभी तो कोई बात बने, कभी तो सुख की छाँव मिले
तुम्हे तो सिर्फ़ दुखियारे को 'और दुखी' बनाना आता है

टेढ़ी चालें चलकर, हुक्मरान बन बैठे हैं सभी
'सीधा चलने वाले' को, हर किसी को गिराना आता है

किससे गिला करेगा, किससे शिक़वा करेगा 'सागा'
जब ख़ुद 'ख़ुदा' को ही, केवल ग़रीब को दबाना आता है
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


18 APR 2021 AT 16:13

बेजुबानों के दौर में ये रिवायतें कैसी है?
खुशफ़ेमियों के नकाबों की ये इबादतें कैसी है?
नशा-ए-हुक्मरानों की खुदगर्ज़ी को खुदा जान बैठे हो तुम,
माथे पर सिलवटों की अब ये शिकायतें कैसी है?

-


28 MAY 2020 AT 0:41

हुक्मरानों की मीटिंग हुई एसी कमरों में
बोले क्या आफत थी जो ये धूप में चल रहे;

#मज़दूर।

-


26 APR 2020 AT 9:14

दस्ताँ तेरी किसको सुनायी जाये,
और कौन सुनेगा ये,अवन
तु ये नहीं जानता क्या,
कहानियाँ हुक़्मरानों की ही सुनी जाती हैं!!

-


11 NOV 2020 AT 4:58

धनाधार वाले हुक्मरानों की हुकूमत
आवाम के मगज पर होती है मगर जनाधार
वाले नेता जनता के दिलो पर राज करते है।

-


19 JUL 2020 AT 13:41

गाँव गये जब ख़्वाब-ए-शहर का नारा है
अहले-शहर कहे अब गाँव भी हमारा है

बड़ी मुख़्तसर सी बात है हुक्मरानों की
अवाम नहीं उनको फ़क़त सत्ता प्यारा है

-


21 MAY 2020 AT 5:25

अरमानों को अपने कंधे पर उठा देखो जा रहा है मजदूरों का कारवां,
उनकी जिद है की औकात माप दें पैरों से अपने बेरहम हुक्मरानों का!

-


28 MAY 2020 AT 0:45

ये सफेद पोश नेता कभी समझ नही पायेंगे।
गरीब , बेवस, लाचार, मजदूरों के दर्द को ।।

-