QUOTES ON #हारकर

#हारकर quotes

Trending | Latest

तुमसे बिछुड़कर बिखर जाता हूँ
हारकर जिंदगी से बैठ जाता हूँ ।

तेरे बाद कौन है इस दुनिया में मेरा
यहीं सोचकर तेरे जाने का मातम बनाता हूँ ।

-



तुम कहाँ हो क्या ख़बर?
हर दुआ है बेअसर..!

ढूंढ़ कर मैं थक गया,
ग़मज़दा हूँ हार कर..!

दे रहा हूँ मैं सदा,
सुन ले तू ऐ बेख़बर.!

बेबसी जो साथ है,
है वफाओं का असर.!

तुम नहीं तो बेवज़ह,
मेरी ख़ातिर ये शहर.!

क्या करूँ मैं बज़्म का,
तुम नहीं आते नज़र.!

स्वतंत्र,तुमसे दूर हूँ,
कट रहा तन्हा सफ़र.!

सिद्धार्थ मिश्र

-


28 JUL 2021 AT 20:08

झूठ बोलने वाले क्या क्या बोल गए
और हम एक ही सच बात को दोराहतें रह गए

-



नमक-हरामों वाली हरकत
देखी नमक-हलालों की।
भ्रष्टाचार-विरोधी दावे, जय-जयकार दलालों की???

-


22 MAY 2020 AT 19:24

हारकर तन्हाईयों ने भी मुझसे सुलह कर लिया,
जब से शोर मेरे दिल का सिसकियों में ढ़ला है !!

-


17 MAY 2020 AT 1:43

तुझे रास्ते भी मिलेंगे तुझे मंजिल भी मिलेगी
तुझे रास्ते भी मिलेंगे तुझे मंजिल भी मिलेगी
बशर्ते चलना तो तुझे ही पड़ेगा।
😌

-


24 APR 2020 AT 10:18

स्वीकार कर हर इक ललकार को
चल उठ आगे बढ़,कर्म कर तू रे बंदे
अब न यूँ बैठ मायूस-सा हारकर ।।

-



जब भी मैं हारकर थक जाता हूँ ।
तेरे सीने से आकर लग जाता हूँ ।।

-


13 OCT 2020 AT 7:58

गर्दिशों में गुम जाने से हम जिंदगी को कुछ ऐसे बचा लेते हैं,
कि दिल हार कर के भी , कुछ जीतने का भ्रम पाल लेते हैं।

-


17 NOV 2023 AT 16:40

खुश रहना सदा खूब करना तरक्की,
मेरी तरह मरते वक्त ये मत कहना के मैं वो भी कर सकती थी पर कर ना सकी।
मैं रहा उम्रभर तकदीर को कोसता,
काहे ना किया वोह सब जो करने को मन था लोचता।
लाज शर्म आँखें नीची करके जीआ मैं,
मानो जैसे मन में कोई गहरा बोझ था।
थोड़ा स्वभाव से भी था मैं अंतर्मुखी,
रहने लगा था अंदर ही अंदर दुखी।
चेतना मेरे मन की थी मुझसे ही हक्की-बक्की,
खुश रहना सदा खूब करना तरक्की,
मेरी तरह मरते वक्त ये मत कहना के मैं वो भी कर सकती थी पर कर ना सकी।

-