QUOTES ON #हांडी

#हांडी quotes

Trending | Latest
14 NOV 2019 AT 15:22

उन्हें रोज़ नई हांडी पसंद हैं
हम ठहरे पुराने भात के शौक़ीन!

-


21 OCT 2017 AT 13:53

नहीं पकने वाला
मेरी हांडी का भात
न इसमें चावल है
न चूल्हे में आग

-


25 OCT 2020 AT 21:02

न शब्दों की कांट-छांट,
न अंतर्मन की अग्नि,
न अलंकारों का जायका,
न भावों की महक,
न व्यंजन, न प्रेम..

भला कैसे
कल्पनाओं
की हांडी में कविता फिर पकाऊं..

-


25 MAY 2017 AT 23:00

आज वो अनाज़ देकर कुछ पैसे लाया
ग़रीबी ने हांडी में फ़िर पानी पकाया







-



"चूल्हे में दें काठ की हंडिया
दाल अगर गल जाए तो।
ये "शबरी के बेर" चुरा लें
इनका बस चल जाए तो।।"

😢लुटेरे कहीं के😢

-


17 MAR 2023 AT 18:14

# 19-03-2023 # गुड मार्निग # काव्य कुसुम #
# काठ की हांडी # प्रतिदिन प्रातःकाल 06 बजे #
-----------–----------------------------------------------
काठ की हांडी बार-बार चढ़ाई नहीं जा सकती है।

काठ की हांडी की उम्र बढ़ाई नहीं जा सकती है।

गोदी प्रेम भी काठ की हांडी की मानिंद क्षणिक है -

काठ की हांडी की डिमांड बढ़ाई नहीं जा सकती है।
----------------------------------------------------------

-


24 JUL 2017 AT 17:35

कच्चे से दिन को धूप की हांडी में रखकर चढ़ाया था,
दिन बस पकने ही वाला है, सांझ बस बनने ही वाली है।

-


14 NOV 2019 AT 16:34

हम तो इसी नए पुराने
के बीच फश कर रह गए
मेलझोल करना भी एक कला है
जो सबको करनी आती नहीं ।

-


12 AUG 2020 AT 22:18

मन-हांडी में जो दिखें..
माखन जैसी प्रीत..
झट से उसें चुराय लो..
यें कान्हा की रीत..

-


15 MAY 2021 AT 4:50

कुत्ते घर में धंसेगे, तो हर हांडी में मुंह मारेंगे!

-