QUOTES ON #हर्षिता_की_कलम

#हर्षिता_की_कलम quotes

Trending | Latest
3 JUN 2018 AT 5:25

नियत मैं अपनी पाक रख के
दिल पे अपने हाथ रखके
थोड़े से यकीन और परख के लिए पूछती हूँ
क्या तुम मुझसे तब भी मोहब्बत करोगे?

-


18 NOV 2017 AT 9:06

किसी की बेटी,
किसी की माँ हूँ मैं।
किसी की पत्नी,
किसी की बहू हूँ मैं।
किसी की बहन,
किसी की दोस्त हूँ मैं।
सब सुन के
खुश तो हो ही लेती हूँ।
पर एक तीर तो तब चुभता है
मेरे अस्तित्व को,
जब मैं आईने के समक्ष होती हूँ,
और वो मुझसे नज़रें मिला के पूछता है की
कौन हूँ मैं?
तब मेरी आँखों से निकलती वो
पतली सी धार भी यही कहती है,
कौन हूँ मैं ?
कौन हूँ मैं?

-


16 NOV 2017 AT 13:04

तीसरे मंज़िला की छत पर,
मैं बैठ कर सच्चाई से नज़रे मिला रही थी।
एक जगह से दूसरी जगह बस नज़रे घूमा रही थी।
अचानक! एक ज़गह मेरी नज़र गड़ी,
दूर खेत में एक झोपड़े पर पड़ी।
ज़िंदगी वहाँ मुस्कुरा रही थी।
एक साथ खाते-पीते,
एक साथ हस्ते-मुस्कुराते।
एक दूसरे के आँसू पोछते।
नज़र आई मुझे
जिंदगी वहाँ सच्ची सम्पत्ति की धुन गुनगुना रही थी।।
फिर एक नज़र एक इमारत पर पड़ी,
वो भी झोपड़े के निकट ही पाई।
यहाँ कमरो की दूरियाँ,
रिश्तों पर भारी पड़ रही थी।
सब अपनी अपनी जिंदगी जी रहे थे।
किसी कमरे में जिंदगी मुस्कुरा रही ,
तो किसी मे आँसू बहा रही थी।
नज़र आई मुझे
जिंदगी वहाँ खोखली सम्पत्ति की बखान गा रही थी।।
शायद!
सच्चाई की ये दो नज़र ही काफी थी।
धन दौलत ही ज़िन्दगी की सम्पत्ति,
इस सोच की मेरी नज़रों में अर्थी उठ चुकी थी।
थोड़ी देर पहले इसी छत पर बैठे मैं इतरा रही थी,
अब इस ज़िन्दगी पर मैं तरस खा रही थी।।

-


3 MAR 2018 AT 11:58

वो डोली भी मेरी अर्थी के समान थी
जब बापू ने अपना सर्वस्त्र गिरवी रख
अपने सपनो की कीमत चुकाई थी
मेरी डोली दहेज के कंधे पर उठाई थी

बारात नहीं जनाजा ही था वो
जो मेरा शरीर उठाये जा रहे थें
मेरा स्वाभिमान मेरी आत्मा तब ही फना हो गयी थी
जब मेरी मांग सौदे से लाल कराई गई थी
यूँही नहीं हुई थी मेरी मौत
कुचल के मारा गया था मेरे स्वाभिमान को।

छोटे छोटे ख्वाबो को देख कर
मैंने जो प्रेम की एक दुनिया सजाई थी
दहेज प्रेमी तेरे दहेज ने
मेरे अरमानो की एक चिता जलाई थी

घटना से पूर्व सबने मेरे मौत की एक साजिश रचाई थी
एक ने मोल भाव कर मेरी बोली लगाई थी
दूजे मेरे बापू ने खुशी खुशी मेरी कीमत चुकाई थी ।

आखिर मेरे इस मौत का जिम्मेदार कौन है?
आखिर मेरा गुनहगार कौन है?

-हर्षिता की कलम


-


21 JUN 2018 AT 23:48

भर चुकी है ये डायरी मेरी जिंदगानी से
लम्हे लम्हे, बित्ते बित्ते,जर्रे जर्रे की कहानी से।

-


25 NOV 2017 AT 0:29

ज़िन्दगी के पन्ने चाहे जितने भी
काले क्यों न हो,
अगर उसपर हम सफ़ेदी से लिखते है तो
वो लिखावट उभर कर सामने आती है।।

-


13 DEC 2017 AT 20:31

~ खिलौना जिंदगी का ~
जिंदगी हर पल मुझसे खेलती रही
और मैं बस खिलौना बन कर रह गया ।
बचपन में सबका प्यारा खिलौना था
पूरा परिवार मुझसे खुशी से खेलता रहा ।
जब बड़े हुए जज्बात लोगो से जुड़ने लगे
लोग मेरे जज्बातों से खेलने लगे।
मजबूरियों ने जब दामन थामा तो
तो रिश्ते ही हमारी मजबूरियों से खेलने लगे।
सफर के अगले पड़ाव में जब परिवार बसाया
तो सबके लिए अपने ही अरमानों से हम खेलने लगे।
जब पसीने ने मेरी दौलत कमाई
तो अपने ही मेरी दौलत से खेलने लगे।
जब हड्डियों में मेरी कमजोरी आयी
रिश्तें मेरे मुझे ही झेलने लगे ।
आज अंतिम घड़ियों में
सब उल्टी गिनती मेरी गिनने लगे
अब सब मेरी साँसों से खेलने लगे।
जिंदगी हर पल मुझसे खेलती रही,
और मैं बस खिलौना बन कर रह गया।

-


10 NOV 2017 AT 20:27

मैं हवा हूँ, मुझे बहने दो।
मैं घटा हूँ, मुझे बरसने दो।
मैं नदी हूँ, मुझे सागर से मिलने दो।
मैं ममता की कली हूँ, मुझे खिलने दो।
मैं खुशियों की सुगंध हूँ , मुझे बिखेरने दो।
मैं मोहब्बत की लहर हूँ,मुझे उठने दो।
मैं उपलब्धियों की पंछी हूँ , मुझे आकाश को चूमने दो।
ऐ पुरुषवादी समाज!
मैं तेरा अस्तित्व हूँ , मुझे जीने दो।

-


23 NOV 2017 AT 21:51

थक के चूर हो गयी है आश अब तुझे पाने की,
तेरा दिल जो पत्थर था पसीजा ही नही।

-


8 JAN 2018 AT 16:40

वो हर रोज एक दर्द से गुजरती है।
किसी की बेटी, किसी की बहन से
ज्यादे
हमेशा वो एक लड़की जो होती है।

-