QUOTES ON #स्थिति

#स्थिति quotes

Trending | Latest
5 MAY 2020 AT 18:22

आर्थिक स्थिति अच्छी होने से नहीं
बल्कि मानसिक स्थिति
अच्छी होने से सुकून मिलता है।

-


20 MAY 2018 AT 14:31

Situation

कई बार स्थितियां ऐसी होती है,
ना तो किसी को ना की जा सकती,
ना हां की जा सकती।

-


15 JUL 2021 AT 15:42

मानव जाति जंगली जानवरों जैसी थी ।
उसे सभ्य समाज के लायक बनाने में कई युग लगे हैं ।
संपूर्ण सभ्य समाज की रचना में
अभी भी न जाने कितने साल या युग लगेंगे ।
पर, कभी न कभी यह संभव तो होगा ।
संपूर्ण सभ्य समाज का जन्म होगा ।
जिस में स्त्रीया भी निर्भय और निश्चिंत होगी ।
अभी मानव जाति ऐसे संपूर्ण सभ्य समाज के
जन्म की प्रसव वेदना से गुजर रही है ।

-


29 SEP 2021 AT 20:11

" कई बार स्थितियां ठीक
तो हो जाती है..
लेकिन पहले जैसे, कभी
नहीं होती..."
••• ✍️✍️ •••

-


19 APR 2018 AT 19:57

सब आते हैं मेरा हालचाल पूछने ,
अगर तुम आ जाओ तो ये नौबत ही ना आए ..

-


15 FEB 2020 AT 13:17

मेरा प्रियतम कृष्ण है और में कृष्ण की राधा,
मै हर दम समर्पित हूं प्रेम के लिए,अपने कृष्ण के लिए अपने कृष्ण के लिए।।यदि प्रेम को कोई शब्द परिभाषित का सकता है तो वो समर्पण ही है।।

-


10 JAN 2020 AT 22:33

हर स्थिति
मेरी अनुपस्थिति कहलायेगी।

-


18 MAR AT 10:20

दो बातें हो सकती हैं, या तो हम सफल होंगे या फिर असफल।
लेकिन अपने हिस्से की मेहनत, जुझारूपन से घबराना क्या।
कोई भी काम बड़ा या छोटा या इज्ज़त वाला नहीं होता।
जो क़िरदार मिला है करने, उसे करने में फिर शर्माना क्या।

दो बातें हो सकती हैं या तो वो हमें मिलेगा या नहीं मिलेगा।
लेकिन उसको दिल खोलकर मोहब्बत करने में कतराना क्या।
जो वो सच्चा प्यार होगा तो सब जानता होगा हमारे बारे में।
उसे बार-बार जाकर के अपने दिल के हालात बतलाना क्या।

दो बातें हो सकती हैं या तो हमारा नाम होगा या हम गुमनाम
पर आख़िरी बाज़ी खेले बिना ही हारकर हार मान जाना क्या।
इसे बस ज़िंदगी समझकर जो जीते हैं तो ग़लती करते हो तुम।
ये खेल है जिसका नाम ज़िंदगी है बिन मुकाबला हारना क्या।

दो बातें हो सकती हैं या तो तुम्हारे पास बहुत पैसा होगा या शून्य।
जिस भी स्थिति में रहो दूसरों की भलाई से पीछे हट जाना क्या।
किसने कहा कि केवल धन से ही लोगों की भलाई होती हैं "अभि"।
पहुँच, पहचान, ज्ञान, बल, बुद्धि है तो मदद करो, इसमें सोचना क्या।

-


4 AUG 2021 AT 10:24

*असीम शांति स्वीकारने से मिलती है*

एकाग्रता भंग हुई,तो खुशी गायब हो जाती है!
इतना ही नहीं तनाव और चिंता भी बड़ जाती है!
जिससे निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो जाती है!!!

अगर स्थिति को जैसी है, वैसी ही स्वीकार करलें,
तो स्वीकार करने से मन को असीम शांति मिलती है!
क्योंकि स्वीकारने के बाद खोने को कुछ नहीं रह जाता है!
और इसके बाद निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर हो जाती है!!!


-


23 MAY 2021 AT 17:50

पहले भी चुनौतियाँ थीं, मुश्किलें भी थीं। इस बार कुछ और भी हैं, कई और भी हो सकती हैं। लेकिन चलो स्थिति को बचाते हैं और आगे बढ़ते हैं।

-