QUOTES ON #स्त्रीशिक्षा

#स्त्रीशिक्षा quotes

Trending | Latest

माँ मुझे पढ़ना है ,
तुम्हारी बिटिया को
पढ़ लिखकर
नाम तुम्हारा रौशन करना है
माँ ! मुझे पढ़ना है ।..
मेरे पंख उड़ान की चाँह लिये,
फौलादी बुनियाद लिये ,
मेरे मन में दबी जो चिंगारी है
उसे आग करना है ।
माँ !.....मुझे पढ़ना है ।..
पापा को भी समझाओ माँ !
मैं जब पढ़ लिख जाऊँगी ,
गिरवी पड़ी सहारा अपनी
उसे छुड़ाऊँगी ।
कोई आँधी तूफान जो आये
नही घबराऊँगी ।
अब अपने सपनो को
दिन रात गढ़ना है ।
माँ ! मुझे पढ़ना है । ...

-


18 JUL 2017 AT 10:26

तु जननी हर जीवन की मूल धरा
दम किसकी जो तुझे रोक सका
तु इस जग की परिभाषा है
सब घरती तो तु अंबर न्यारा

फिर न जाने इस जग को क्यूँ
तेरे बढ़ जाने का संशय है
जो बिच गगन में है बैठा उसके
धरती पर चल जाने का संशय है

जो खुद शिक्षा पाकर अज्ञानी है
उसने स्त्री शिक्षा न मानने कि ठानी है
कौन समझाए उन अधजल गगरि को
जिसे खुद के घर से बेईमानी है

सब कुछ निर्भर अब है तुझपे
हर पल एक नया चिंगार जला
कण कण मिट्टी का सिंच के तुम
अपना एक नया संसार बना

अब अंत मे ये पद लिखता हूँ
तेरे बढने कि हद न देंखता हुं

-aishwaryagaurav123@gmail.com

-


16 AUG 2022 AT 20:08

मैंने पढ़ाई की बहुत कम
सब्जी काटना सीखा ढंग से
आटा गूंथना भी ...पूर्णतयः
चूल्हा जलाना... बेबाक सा
बैठना सीखा शालीनता से
बस मुँह ना देखा तो एक
शिक्षा का ही........शायद
मेरा खुद का सबसे बड़ा
और स्वेच्छा से योगदान था
खुद को बस एक
सीमित स्त्री बनाने में!!

-


3 JAN 2020 AT 8:56

मनुवादाच्या बेड्यांना
तोडलेस तु..
सहन केलास
दगड शेणाचा मारा..!
उघडलीस दारे शिक्षणाची
मुक्त केलीस ज्ञानगंगा..
तुझा जन्मदिन हाच
'शिक्षक दिन' खरा...!!

-