QUOTES ON #सूप

#सूप quotes

Trending | Latest
3 AUG 2022 AT 17:42


एक अटपटा दृश्य था—

दोपहर के समय
जब पृथ्वी सो रही थी
सूपड़ा फेंक गया कोई— कचरे के ढ़ेर पर

सूप के सामने रूककर देखता हूॅं

उसकी नसों में
अभी भी बचा है जमीन का मटमैलापन
बची है अनाज की पुरनाइन गंध...

रह-रहकर दिखाई दे रहा है माॅं का चेहरा
हाॅं यह— माॅं के सूप फटकारने की ही आवाज है
कूड़े का ढ़ेर मंत्रमुग्ध सुन रहा है
फट्-फट् दाना और भूसा अलगाने का मिला जुला संगीत...

सूपा के सामने झुका बैठा हूॅं

सुनो !
बाबा कबीर गा रहे हैं

"सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय "...।

-


23 JUN 2017 AT 23:47

कुछ यूँ बिखरे हैं एहसास इधर उधर
जैसे सरसो भरा सूप , जैसे सर्दी की धूप
जैसे मेरे हाथों से छूटा वो तेरा हाथ
जैसे बारिश की रुत जैसे अमावस की रात

-


10 JUL 2020 AT 9:08

सूप में रखकर जैसे अन्न के खरपतवार निकाले जाते हैं,
वैसे ही अपने मन के दूषित विचार सूप के जैसा करके निकाल दें।

-


31 JAN AT 10:14

बैठ कुहासे में पवन, पिये ओस की सूप।
सर्दी के आगोश में, सिसक रही है धूप॥

Dinesh Pandey

-


30 DEC 2021 AT 5:23

जाड़े की धूप-सी हो
तुम तो अनूप-सी हो
दुनिया कुरूप सारी
बस तुम ही रूपसी हो
मृग के-से नैन चंचल
हैं काले केश बादल
छठ के डाले में तुम
ठेकुए के सूप-सी हो

-


14 DEC 2022 AT 18:20

कुरकुरे सूप

सर्दियों का बादशाह सब्जियों से बना
पौष्टिक आहार बतलाया
बच्चों और बड़ों के दिलों का बना बादशाह
नाम पूछा इसका तो बताया सूप
बना भी ये बहुत ही खूब
पूछा इससे तो कहने लगा
कुछ नहीं करना है
बस हल्का गुनगुना पानी ले
एक बड़ास्पून कॉर्नफ्लोर पाउडर मिला देना है
धीरे धीरे करछी से हिलाते रहना है
फिर इसमें थोड़ा सा सफेद सिरका
सोया सॉस मिला
उबाल आने पर बारीक कटी
सब्जियों को मिला
एक से दो मिनट के लिए उबलने देना है
बन जाने पे थोड़ी सी पिसी काली
मिर्च और कुरकुरे डाल परोस देना है
बनके ये तैयार है आप भी पीजिए
खुद बना घर वालों को पिलाइए
देखना कूरम कूरम कुरकुरे का
स्वाद कितना बढ़ जाता है
जब ये सूप की शोभा बन छा जाता है

-


20 AUG 2018 AT 19:20

सूप चलनी से भी बढ़कर निकले
छेद उनमें भी बहत्तर निकले
- आलोक यादव
سوپ چھلنی سے بھی بڑھکر نکلے
چھید اُن میں بھی بہتر نکلے
الوک یادو

-