QUOTES ON #सुख_दुःख

#सुख_दुःख quotes

Trending | Latest

सुख तो सब बाटेंगे मानुष! दुख ना कोई बाँटेगा,
क्यों सबसे कहकर रोता है, दुख अपने तू खुद काटेगा।

ये जीवन क्या? ये तो केवल सुख-दुःख की एक नैया है,
धीरज का बस थाम ले चप्पू तू ही इसका खिवैया है।
"जीवन ये दुःख का सागर है" का रोना क्यों रोता है,
हक में जो आई हैं खुशियाँ, अंजाने में खोता है।

सुख तो...
क्यों सबसे...

मुट्ठी बाँध के आया था और खुले हाथ से जाएगा,
हाय-हाय कैसी रे पगले! क्या खोया जो पायेगा।
हर मुश्किल में खुद को खुश रख खुशी बाँटता चल आगे,
और पलटकर देख ले बन्दे! दुःख तेरे तुझसे भागे।

सुख तो...
क्यों सबसे...

-


15 JUN 2019 AT 9:00

दिल मिरा टूटा गया बस अहसास से खुश़ हूँ
काँच सा बिखरेगा सिर्फ़ उसी बात से खुश़ हूँ

जिस्म कोई छूकर पाने की चीज़ नहीं ज़ालिम
तवायफ़ भी बोल उठी मैं अपनी ज़ात से खुश़ हूँ

वो आये किसी और के प्यार का लतीफ़ा देने
उनको देख मैं अब बस अपनें हालात से खुश़ हूँ

सूख गये ख़्वाहिशों के दरिया मिरे दिल में
इश़्क में डूबे प्रेमियों की मुलाक़ात से खुश़ हूँ

कई आये और हमें गोरे - काले में बाँट गये
पर मैं तो अब बस सभी के जज़्बात से खुश़ हूँ

सुख दुःख तो चलता रहता हैं ज़िन्दगी में "आरिफ़"
इतना मुझे मिल गया मैं बस इसी बात से खुश़ हूँ

ज़िन्दगी तो "कोरा काग़ज़" है कभी भी गल जायेगी
कलम ने लिखना सीख लिया इन्ही इनायात से खुश़ हूँ

-


20 JUN 2020 AT 22:27

जिंदगी का ये सफ़र कुछ लम्बा है
अभी कुछ और चलना है..कुछ खोना है
कुछ पाना है कुछ रोना है कुछ हँसना है

अभी कुछ और सीखना है ।।

-


6 JUN 2018 AT 21:03

एक ही सुख को तरसती
वो दुख से ऐसा रिश्ता बना बैठी
सब कुछ उसे ही, अपना बना बैठी

-



*प्रभु न दंड देता है*
*प्रभु न माफ करता है..*
*वो तो कर्म-फल तराज़ू है*
*जो बस इंसाफ करता है..*

*सुख दुख का बटन*
*तेरे ही हाथ में है बन्दे..*
*तू ख़ुद ही ऑन करता है*
*तू ख़ुद ही ऑफ करता है..*

-


18 OCT 2018 AT 11:06

दो वक़्त की रोटी छोड़ देगे...
मंदे बाजार की तंगी झेल लेगे...
पर गम ना बेचेगे जनाब'

-


3 JAN 2019 AT 13:29

मन जब कुछ अपने लिए करना चाहता है
तो बच्चों की उम्मीद भरी निगाहों को
अपनी ओर देखता हुआ पाकर
एकदम से पिघल जाताहै,
और अपने भावों को भविष्य के लिए स्थगित कर
उनकी इच्छाओं की पूर्ति में लग जाता है,
"बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है"
इस परम्परा का पालन करते हुए 😊
उनके हर एक सुख-दुख का हिस्सेदार बन जाता है,
जिस्म दर्द में लिपटा हो तो भी हर एक आह के साथ
बच्चों का सुख ही चाहता है,
उनके चेहरे की मुस्कराहट में अपनी खुशी को आत्मसात कर एक सुखद संतुष्टि से भर जाता है ,
"हमारा क्या है हम तो जी लेगें,बस हमारे बच्चे खुश रहें"
इस भाव को मन में बसाए सालोंसाल
अपनी चाहतों से समझौता करता चला जाता है,
इसी का नाम तो जिन्दगी है जनाब 😊😊
क्योंकि हर माँ-बाप अपने बच्चों के बचपन में
अपना बचपन फिर से जी जाता है|🌸🌹🌸

-


7 AUG 2021 AT 12:43

दिया खुदा ने बहुत कुछ है तुम्हें
बस देखने का नजरिया बदलो

(Caption में पढ़ें👇👇)

-


6 MAR 2020 AT 17:58


तिल तिल बढ़ती रौशनी, छटती काली रात।
पूर्ण कला की चांदनी, बिखरी ज्यों प्रभात।

Preeti

-



"कोई मर
जाए घुटन से फ़िर
उसके पीछे चलते काफिले
का क्या फायदा!

अकेला मन
उदास कोई न साथी
फिर झूठे हौसलों का
क्या फायदा!

कितना अधूरा
सा होता हैं जीवन
अपनों के साथ के बिना...
बिछड़ गए गर पंछी तो उनके
बनाए घोंसलें का
क्या फ़ायदा!"

-