QUOTES ON #सीखो

#सीखो quotes

Trending | Latest
15 FEB 2021 AT 14:34

कभी ढेर हो जाया करता था मै सच से,
आज ढेर कर देता हूं लोगो को सच से।

-


9 JUL 2021 AT 7:22

# 10-07-2021 # काव्य कुसुम # सीखो #
********************************
जीवन में अपने क्षीरनीर, चतुराई से अर्थ का अर्जन करना सीखो।

विपदा की घड़ी में परहित संचित अर्थ का विसर्जन करना सीखो।

जीवन में रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा का नहीं हो आडंबर -

जीवन के आडंबर तज भामाशाह-सा बन अर्पण करना सीखो
*********** गुड मार्निग ************

-


10 FEB 2021 AT 8:39

#11-02-2021 #काव्य कुसुम # मत सीखो #
*****************************************
लगा सको तो बाग लगाओ आग लगाना मत सीखो ।

भगा सको तो दंभ भगाओ नेह भगाना मत सीखो ।

पीड़ित मानवता की खातिर आगे कदम बढ़ाओ-

हरा सको तो झूठ हराओ सत्य हराना मत सीखो ।

-


30 MAR 2021 AT 21:22

अंततः वह शक्स अकेला ही रह जाता है,जिसे रिश्तों कि एहमियत नहीं होती,लोगों कि पहचान नहीं होती।।

-


2 JUN 2020 AT 4:55

# 02-06-2020 # काव्य कुसुम # सीखो #
*********************************
दीपक की तरह जल कर , जग में उजियारा करना सीखो ,

हो मैत्री भाव जीवन में , कमल-गुलाब सा खिलना सीखो ।

दीन-दुःखी का दीपक बन कर , जग का अँधियारा हरना सीखो ,

हो विनय भाव जीवन में , कृष्ण-सुदामा सा मिलना सीखो ।

-


27 MAR 2020 AT 4:27

# काव्य कुसुम # सीखो # 27-03-2020 #
*********************************
हो जब गलती पर तो तुम झुक जाना सीखो ,

जब आये क्रोध कभी तो तुम रुक जाना सीखो ,

सीख-सीख कर सीखो तुम आगे कदम बढ़ाना -

जब लगे ठोकर कभी तो तुम रुक जाना सीखो ।
@ @ @ @ प्रमोद के प्रभाकर भारतीय @ @ @

-


18 JUN 2020 AT 23:45

"सीखो"
इस प्रकृति से सीखो,नि:स्वार्थ उपकार सदा ही करते रहना,
गुरुजनों से जानो ज्ञान अलौकिक,नैतिक मूल्यों को अपनाना ,
माँ से सीखो गृह-प्रबंधन,एक सूत्र में सब को बांधे रखना,
पिता से जानो संघर्ष करना,व विनम्रपूर्ण व्यवहार करना,
भाई से सीखो हक़ मांगना,अपने वचनों पर ही स्थिर रहना,
बहनों से सीखो प्यार जताना , खुशियों का संसार बसाना,
मित्रों से सीखो प्रेम बांटना,प्रत्येक परिस्थिति में साथ निभाना,
सृष्टि से सीखो स्वहृदय में......अथाह प्रेम का सागर रखना,
इस जीवन का विस्तृत है सार,किंतु यह निहित तो है अंतर्मन में,
अतः विचारों में गहराई ढालना, तुम सीख लो इस अंतर्मन से।।

-


6 MAY 2020 AT 12:05

सभी से प्रेम - भाव से रहना सीखो,

जो दुखी है उनके दुखों को बांटना सीखो...
उन सभी के दुखों को कम कर,
उनके जीवन को खुशियों के रंगों से भरना सीखो...

ईश्वर की दी हुई इस छोटी सी,
ज़िंदगी का सम्मान, करना सीखो !!!

✍️ Jai Krishan Sah ✍️


-


17 MAY 2020 AT 6:34

रूठे को मनाना टूटे को जोड़ना सीखो
कोई खास अगर जाए छोड़कर
तो उसे मोड़ना सीखो

-


4 OCT 2018 AT 11:06

मनाना सीख लीजिए अपने रूठ जायें तो !
बांधना सीख लीजिए अपने छूट जायें तो !!
दोबारा नहीं मिलते मौके जीने के वास्ते ,
करले रिश्तों से प्यार सांसें टूट जायें तो !!

-