QUOTES ON #साहित्य

#साहित्य quotes

Trending | Latest
21 AUG 2019 AT 23:02

राजा बोला रात है
रानी बोली रात है
मंत्री बोला रात है
सन्तरी बोला रात है
ये सुबह सुबह
की बात है

~ गोबिंद प्रसाद

-


17 JUN 2019 AT 19:47

इंसान के हाथों की बनाई नहीं खाते
हम आम के मौसम में मिठाई नहीं खाते

-


21 FEB 2019 AT 19:03

इस सीढ़ी पर, यहीं जहाँ पर लगी हुई है काई
फिसल पड़ी थी मैं, फिर बाँहों में कितना शरमायी!
लेकिन तब तो कभी न हममें तुममें पल-भर बनती!
तुम कहते थे जिसे छाँह है, मैं कहती थी घाम है!

ये फागुन की शाम है!

-


17 JUN 2019 AT 13:50

ना ही वो हिन्दू लिखेगा ,ना मुसलमान लिखेगा।
हमेशा एकता का गीत हर जवान लिखेगा।
धर्म,भाषा,मज़हब और मुल्क में तो हमने बांटा है
बहेगा खून सरहद पे तो हिन्दोस्तान लिखेगा।
✍️राधा_राठौर♂

-


24 FEB 2019 AT 9:54

श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे। स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥ ओम जय जगदीश हरे।

-


14 SEP 2020 AT 10:15

"तुम्हें लिखना चाहती हूँ, उर्दू में,
और खुद को समेट लेना है,हिंदी में।। "

-


11 SEP 2019 AT 19:17

सब कहते आशा छीन रही
पर मन मोह रही ये विभावरी
उम्मीदे मांगे एक भोर नई
मन चाहे सदा रहे ये शर्वरी

-


1 JUN 2019 AT 23:14

आशाओं के इक मरघट पर,
भावों की भीनी चौखट पर,
विश्वासों के विस्तृत वट पर,
इस जीवन सागर के तट पर,

हम फिर तुम संग हसाँ करेंगे
हम फिर तुम संग रहा करेंगे।

जीवन की मझधार बड़ी थी,
तुमको खोना हार बड़ी थी,
लेकिन हमको ढोना ही था,
दुख की गठरी द्वार पड़ी थी,

उसे उठाये तुम्हें सुमिर कर,
हमने खुद को ढूंढा दर दर,
लेकिन मर्यादा में रहकर,
श्वास श्वास ले हर इक घट पर,

हम फिर तुम संग हँसा करेंगे,
हम फिर तुम संग रहा करेंगे।

-


11 DEC 2020 AT 21:08

राजा बोला रात है
मंत्री बोला रात है
एक एक कर फिर
सभासदों की बारी आई
ऊबासी किसी ने
किसी ने ली अंगड़ाई
इसने उसने देखा देखी
फिर सबने बोला रात है....
ये सुबह सुबह की बात है!

-


30 AUG 2018 AT 10:02

"लेखन के लिये तन्हाई की जरूरत होती है."




'सोच' को भी एक शांत कोने की तलाश होती है.भीड़ को कभी सोचते देखा है.…वो तो आवेग है....

-