QUOTES ON #सानी

#सानी quotes

Trending | Latest
28 JUL 2019 AT 14:51

मैं मिसरा ए उला, तुम मिसरा ए सानी
मिल जाये काफिया, होगी मेहरबानी

-


24 JUN 2017 AT 2:43

अहसास भी उसी से मिले
जिससे हैं यह घाव मिले
कैसे करूँ शिक़वे..
कैसे करूँ मैं उससे गिले

उसी ने तो इश्क़ का मतलब, था सिखलाया
बनके महताब..
मेरी स्याह काली रात को, था चमकाया
आज अगर वो बेवफ़ा हो गयी तो क्या
वफ़ा का पाठ भी तो, उसी ने था पढ़ाया
बस अब इतनी सी है दुआ
मेरी सुन ले वो इतनी सी इल्तिज़ा
अपना दामन वो, और नापाक ना होने दे
अब किसी और को, उसे बेवफ़ा ना कहने दे
जो हमराह उसने अब चुना है
वो उसी का सानी रहे,
उसी से शुरू, उसी पर ख़त्म
उसकी ज़िंदगानी रहे
- साकेत गर्ग

-


29 NOV 2020 AT 13:12

तेरे हुस्न की मै क्या मिसाल दु
सानी नही हैं तेरा दोनो जहान मे

-


29 NOV 2020 AT 10:32


मोहब्बत में कोई सानी नहीं है मुझसा
धोखा देने में माहिर नहीं है कोई तुझसा

-


29 NOV 2020 AT 22:44

माना आपके हुस्न का कोई सानी नहीं, पर
मुझसा क़द्रदाँ भी आपको मिलेगा नहीं..💕

-


29 NOV 2020 AT 16:33

तू भी तो कुछ कम नहीं अपने किरदार में
तुम सा सानी है कहां किसी किरदार में

-


29 NOV 2020 AT 7:54

आपका सानी नहीं है कोई यहाँ
आपके नूर से रोशन सारा जहां.

-


28 MAR 2019 AT 21:02

अपनी हुकूमतों का तुम, यूँ मानी कर गए।
कविताओं के शहर में हमें कहानी कर गए।

हम चाव से चखते थे, यूँ कौर छोटे-छोटे।
तुम ज़िन्दगी में आकर के सानी कर गए।।

-


12 APR 2017 AT 8:06

मित्रता की गर है कोई कसौटी, तो हैं वो बस कृष्ण ही,
करनी है गर मित्रता किसी से तो, करना बस कृष्ण सी।

पाँच पतियों वाली की, जब लुट रही थी लाज
तब बचाने आये थे उसे, उसके मित्र कृष्ण ही!

सुदामा सा था कोई ग़रीब ब्राह्मण नहीं
बना सके उसे रंक से नृप, उसके मित्र कृष्ण ही।

कुरुक्षेत्र के युद्ध में, मोह माया में फँसे
उस पार्थ को भी ज्ञान देने वाले, थे बस एक कृष्ण ही।

मित्र हो तो कृष्ण जैसा, उनका कोई सानी नहीं,
कृष्ण की सी मित्रता का, और कोई सानी नहीं।

-



ज़िन्दगी

अनुशीर्षक में पढ़ें

-