QUOTES ON #सांसों

#सांसों quotes

Trending | Latest
24 DEC 2019 AT 11:23

दूरियों पर मोहब्बत कुछ इस कदर भारी है
हमारी सांसो पर आजतक उनकी'हिस्सेदारी'है

-


17 AUG 2020 AT 11:02

इंतज़ार पूरा होगा,
इन हवा की वादियो का भी.
और हवा के झोंके भी,
झूम उठेंगे.
चाहो तो महसूस कर लो हमे,
हम तुम्हारी सांसों में मिलेंगे.

-


18 FEB 2022 AT 17:35

तुम्हारे होने के एहसास
सांसों को बयां हो जाने दो
लफ्जों की नजाकत में खोई हूं
बस मुझे खो जाने दो
खोए हो तुम खोई हूं में
इन सांसो की चादर में गुम हो जाने दो
इस पल की आदत है
अदाओं की शरारत
देखो बाहों को बाहों में खो जाने दो
आदत हो जाने दो
तुम्हारे आने से ही चेहरे पे मुस्कान आए
कतरा कतरा दिल की आदत
एक सुकून बन जाए
इस दिल की जिद है
गिर के संभल जाने दो
इस पल की यही है आदत
आदत हो जाने दो— % &

-


19 FEB 2019 AT 14:02

बीत रहा है हर लम्हा, सांसों की डोर से लिपट कर,
वक्त के तराजू में यूँ ही झूल रही, जिंदगी अपनी !

-


28 OCT 2019 AT 18:42

''अब तो बस सांसों का एहतिराम है
गुज़र तो हम पहले ही चुके हैं''@

-


21 SEP 2020 AT 12:25

ये कैसी मोहब्बत हो गई है मुझे तुझसे
औरों को ज़रूरत पड़ती है सांसों की
और मुझे ज़रूरत है तेरी।

-


20 SEP 2020 AT 22:37

तेरी ज़रूरत है ऐसे मुझे जैसे,
जीने के लिए सांसों की ज़रूरत है तुझे जैसे

-


18 JUL 2020 AT 10:25

जरासी तू झुका ले नजर

मैं कुछ कहना चाहता हूं

तेरे दिल की बस्ती में तेरा

होकर रहना चाहता हूं

इश्क दा जाम अब

में पीना चाहता हूं

बस तेरे सांसो की

मुझको पनाह दे दे

मै इनमें पूरी उम्र

मै जीना चाहता हूं

-


25 JUL 2020 AT 15:00

खामोशियो से अपने जज़्बात कहता है
इस कदर फना हूँ, मै उसकी चाहत मे
बनके हवा मेरी सांसो मे, वो बहता है

-


18 MAR 2021 AT 21:07

On your moon light
कभी स्वप्न में भी मिलने का मन करे
तो हौले पांव आना
यहाँ मुहब्बत के दुश्मन हजार हैं ...
Read my caption's

-