QUOTES ON #सहते_सहते

#सहते_सहते quotes

Trending | Latest
7 DEC 2020 AT 13:19

#लोग 👥 इन्तजार 😌  #करते ⏳रह गये, कि हमें 😏  #टूटा 💔 हुआ  #देखें, 👀
और  #हम ✋ थे कि  #सहते_सहते 😎  #पत्थर ⛰ के हो गये ।

-


9 NOV 2020 AT 16:03

कागज की कस्ती बना कर
किनारे बैठ कर देखता हूं
नैया मेरा बहुत डगमगाए
मगर साथ किसी का न भाया
सोचता हूं रखलू ..
एक मल्हाह किसी दिन
फिर मै डर जाता हूं
डूब न जाए कस्ती मेरा
∆$πu

-


25 JUL 2020 AT 19:14

रूह की आवाज भी होने लगी कम,
ज़माने ने दिये ऐसे हमको गम,
सहते-सहते टूट गये हम
इस जमाने को फिर भी न आया रहम।

-


27 APR 2021 AT 17:09

लोग इंतजार करते रहे गये
की हमे टूटा हुआ देखे,
और हम थे कि सहते-सहते
पत्थर के ही हो गये....


-


21 AUG 2022 AT 18:23

गम सहते-सहते गम की ख़बर नहीं होती
अश्क तो बह जाते हैं आंख नम नहीं होती

-


19 JUN 2020 AT 12:31

दर्द ही दर्द है जिंदगी में...
मर जाऊँगा सहते-सहते.....!

-


17 MAR 2020 AT 10:23

लोग इन्तजार करते रह गये, कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि सहते_सहते पत्थर ⛰ के हो गये ।

-


16 JUL 2022 AT 1:32

क्या पूछे तुम्हें ये दिल कहां कुछ याद रहता था
दिलाती याद जब भी तब यही एक बात कहता था
अलग तो हैं नहीं हम तुम जो एक दूजे को भुला देंगे
रही बस सोच कर ये दिल तेरी हर बात सहता था
❤️

-


15 MAR 2021 AT 8:51


लोग इन्तजार करते रह गये, कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि सहते-सहते पत्थर ⛰ के हो गये ।

-


29 DEC 2021 AT 11:13

लड़की को सहना पड़ता है, बात पुरानी हुई। अब वो सहती नहीं बस, कहती कुछ नहीं। बात अगर उसके आत्मसम्मान की हो, तो उसी चुप्पी को वो अपनी ढाल बना लेती है।

-