QUOTES ON #समर

#समर quotes

Trending | Latest
19 JUL 2017 AT 1:00

जब समर ही है निर्णय तो मैं प्राण लेके आया हूँ
सहस्त्रों से लड़ने बस एक बाण लेके आया हूँ।।

-


4 MAR 2017 AT 7:42

फिर कबूतऱ ही इस दुनिया मे अपनी हुकूमत करवाऐगा,
मसीहां सुकून का हर जगह तेरे खून का दंगा लडवाऐगा,
भेड़िया बदनाम होता जाऐगा...
एक अच्छा मुहरत देख वो अपनी चोच आख़री बार चुबाऐगा, और सबको उस दिन भेड़ियों का नौश करवाऐगा...
अब अंधेरे मे क्यो,
सुबह उजालों मे हड्डिया जलवाऐगा...
मसीहां वो सबकी नज़रों का अब दिल पे भी राज़ फरमाऐगा...

किसे पता था वो शांति का प्रीत कई एैसे समर करवाऐगा
दिक्त ये है की जिसके लिए हम गोली खाने को त्यार है
बंदूक ताने असल मे वो ही खडा है!!

कहानी सुनाए दो दिन ही हुए थे

Election दस दिन मे होना है और तुम जा रही हो ?
इस बार भी आपकी ही जीत होगी एसा कह नेता जी की बीवी,गाडी मे बैठ मायके को चल दी
क्या खबर थी उनहे की वो अपने घर कभी नही पहुच पाऐंगी
नेता जी एक call करते है और किसी को location समजा रहे होते है फिर मुझे उधर से ही इशारा कर कहते है की जाओ और पीछा करो उसका
मै लाल्ची चील की तरह तेजी से जाता हूं कट्टा पैंट मे फसाऐ bike पे बैठे सोच रहा था शायद,अब तो मै उनका खास हो जाउुंगा

जैसा चाहा वैसा ही सब हुआ
उस रानी को गिराते ही हर जगह शोर मच जाता है
विपकश पार्टी भी घबरा जाती है इतने सवालातों से, सब उन्हे भेड़ियों की पर्जाति का नारा लगा,बद्द पीठ देते है
और कबुतऱ ने हमारे विपक्श के बल को एक चोच मार खत्म कर दिया

उस समर बाद वही हुआ जो होना था मंत्री बन गये वो और हम खास बन गये!!

-


2 MAR 2017 AT 23:12

आसमाँ में छिड़े समर की दास्तान बयाँ करता है टूटता तारा।

-


4 MAY 2021 AT 11:47

समर शेष है अहंकार इनका हरना बाकी है

-


16 DEC 2021 AT 10:03

मेरे वजूद का लिबास थी वो ,,
अब रकीब को मुबारक हो उतरन हमारी ।।

-


13 JUL 2020 AT 18:15

जिसका अर्थ होता है - फल, fruit

-


4 MAR 2017 AT 6:23

खैर कहानी से मै थोडा भटक गया
तो कहा थे हम, हां कबूतऱ का राज़ आपके दिल पे
अविश्वसनीय सा लगता है तो आप खुशनसीब है,
क्योंकी ये सब के लिये है भी नहीे

नेता जी अपनी बेटी को दूसरी कुर्सी पे बिठा देते है
और अपने पैरों को थोडा दबातें है
भले ही हाथ-पैरों की नसे जक्ड गयी हों
दिमाग की नसे अभी भी चीते की रफतार दौडती है

यहां से मेरा किस्सा शुरू होता है-
फिर एक सही दिन वो देख
लाल्ची चील को दावत पे बुलाऐगा
एैसे ही वो रोज़ उसको इसकी आद़त डलवाऐगा
और पेट उसका भरवा के काम अपना निकलवाऐगा
उस मोह की मारी वो बेवकुफ चील
उसके जाल मे फसती जाऐगी
और एक जुडं अपना बनाऐगी थोडा इतराऐगी,
मौका देख भेड़िये पे ये ताकात अजमाऐंगे
उस बेचारी भेड़िया पे सब चिपक जाऐंगी
उसे नोच नोच खाऐंगी
कुछ ज़खमी भी हो जाऐंगी मगर द्वेषी चील बिलकुल ना कतराऐगी और एक एक कतरा उस का निकाल खाऐंगी..
फिर वो कबूतर तेरे पास आऐगा
तुझे अपनी वीर-गाथा सुनाएगा और सम्मोहित कर तुझे रोज अपने संग बिठाऐगा तू अपने को बेहद महफूज़ पाएगा
मगर सोच तू तब का जब भेड़ियों का जुंड तेरी फिराक मे आएगा
तू सोच रहा होगा तुझे ये कबूतऱ बचाऐगा
जब तुझे उसका सच़ समज आऐगा तू अपनी गरदन भेड़ियों के पंझो मे पाएगा,
क्योंकी कबूतऱ तो बेचारा शांति का प्रीत नज़र आऐगा उस पे कोई शक़ तक ना कर पाऐगा
चील ने तो अच्छा नमक़ चखा है वो उसका कर्ज़ चुकाऐगा, बुसदिल वो कभी किसी को कुछ ना बताएगा..

-


9 SEP 2021 AT 10:48

तुम चूम के लबों को मेरे ज़हर कर जाओ,
लगा के इश्क़ का दाग़, चाहे समर कर जाओ,
सब कर जाओ मगर एक ख़्वाईश मेरी भी सुनो,
अपने गले से लगा के मुझको अमर कर जाओ।

-


21 DEC 2021 AT 8:01

शानू ,, तुम तस्वीर हों मेरे सपनों की ;;
आगे हमसफर हम बन सके या नहीं ,,
पर तुम साक्षी तो हो मेरे तकदीर की ।।

-


25 DEC 2021 AT 11:35

मोहब्बत हमारी भी पूरी होती ,
अगर मसला "सरकारी नौकरी" का न होता ...!!

-