QUOTES ON #संवाद

#संवाद quotes

Trending | Latest
11 JAN 2019 AT 10:29

वैश्विक स्तर पर क्या माध्यम हो सकते हैं , जिनसे हिंदी के प्रचार प्रसार को गति मिल सके ?
आज हम अपने साहित्यप्रेमियों से इसी पर चर्चा करेंगे ।

( पूरी चर्चा के विषय को अनुशीर्षक में पढ़ें )

-


8 JUN 2020 AT 9:05

यदि ईश्वर मनुष्य से
संवाद करता...

तब शायद संगीत की
भाषा होती,
सुरों के शब्द होते,
रागों में वाक्य कहता,

ईश्वर यदि मनुष्य से
संवाद करता!

-


23 APR 2018 AT 18:51

छोटा भाई : भैया शहर में सब कुछ किराए पर
मिलता हैं, आप चिंता मत करिए।
बड़ा भाई : चलो अच्छा हैं, अपना खयाल रखना।
(मन में : छोटे जहां इंसान बिकते हैं और
जिस्म किराए पर मिलते हैं, तो बाकी
चीजों का क्या।
तू बस अपना और बाबा की इज्जत का
खयाल रखना।)

-


24 OCT 2021 AT 15:07

मन की बात किया करो
अपनी कहो औरो की भी सुन लिया करो

-


29 APR 2019 AT 23:55

माझ्या कवितेतली ती व्यक्ति
माझ्या हास्याचा PASSWORD
आणि नैराश्याचा CROSSWORD

तिच्याभोवती घुटमळता हा श्वास
बेधुंद स्पंदनांचा हा ध्यास
म्हणजेच माझ्या कवितेतली ती व्यक्ति

अबोल शब्दांना बोलक करणारी
माझ्यातल्या मला वाव देणारी

उलगडताना मलाच निःशब्द करणारी
माझ्या कवितेतली ती व्यक्ति

होय, तीच व्यक्ति...

-


15 AUG 2020 AT 18:28

पराजित राष्ट्र तब तक पराजित नहीं होता जब तक वो अपनी संस्कृति और मूल्यों की रक्षा कर पाता है!
अगर हमने अपनी सांस्कृतिक विरासत को छोड़ा तो हमारा पतन निश्चित है।

-


3 MAY 2020 AT 19:08

सुनो प्रीतम्!
मेरी हर कविता
तुम से मेरा काल्पनिक
संवाद मात्र है...

-


27 FEB 2018 AT 8:00

मेरे सारे संवाद तो तुम से ही हैं
कोई तुम्हें जीवन समझता है
कोई मृत्यु

-


7 JUN 2020 AT 13:32

वो - तोहफा देना चाहता हूं तुम्हें....बताओ कौन सा इत्र पसंद है तुम्हे?
मैं - इत्र??
वो - हा! इत्र
मैं - इत्र क्यों?
वो- ताकि उसे लगा कर तुम हरपल मुझे महसूस कर सको!!
मैं - इत्र का तो पता नहीं लेकिन मुझे बारिश में मिट्टी की
खुशबू बहुत पसंद है। मां के आंचल की महक पसंद है....पूजा के हवन
का वो धुआं भी सौंधा लगता है।। अब ये इत्र तो नहीं है ?

वो मुस्कुराता रहा थोड़ी देर फिर गले से लगा कर एक बोसा रख दिया मेरे माथे पर.....और अब मै महसूस कर सकती थी उसे
"हरपल"।

-


24 OCT 2021 AT 9:26

इसलिए तस्वीरें बोलती है..
कम शब्दों में यें बाते
बहुत ज्यादा बोलती है..

-