QUOTES ON #श्मसान

#श्मसान quotes

Trending | Latest
11 JUN 2017 AT 22:14

कहीं किसान मर रहा है, कहीं जवान मर रहा है
हिंदुस्तान तेरे हाथों, हिन्दुस्तान मर रहा है

बुझ रहे हैं दीप देखो, लौ नहीं है बाती में
चला रहे कुदाल बेटे, भारत माँ की छाती में
मासूमों की चीख, कर रहे सब अनसुना
जन्म ले रहे हैं दानव, मानव की प्रजाति में

जानवर की खातिर, इंसान मर रहा है
हिंदुस्तान तेरे हाथों, हिंदुस्तान मर रहा है

केसरी...सफ़ेद....या हो हरा
हर रंग एक दूसरे से है डरा
दूध की नदी बहा करती थी जहाँ
खून से रंगी हुई है, आज वो धरा

कब्र डर रही है, श्मसान डर रहा है
हिन्दुस्तान तेरे हाथों, हिंदुस्तान मर रहा है

लेखकों से कर रहे, शांति की बात
साहित्य तो करता रहा है, क्रांति की बात
लिखता हूँ जब मैं अशांत होता हूँ
करता हूँ हमेशा, मैं अशांति की बात

शीशों से टकराकर, चट्टान मर रहा है
हिंदुस्तान तेरे हाथों, हिंदुस्तान मर रहा है।

-


19 APR 2021 AT 7:36

लाशाें के ढ़ेर से भी व्यापार करते है
ये ऐसे व्यापारी है
जाे श्मशान काे भी बाजार कहते है

-


21 AUG 2020 AT 20:00

तेरे दिल ने क्या कहा मुझसे ऐसे कैसे जाने कोई,मेरे दिल के भी कान होने चाहिए
अगर मैं चाँहू देर से मरना तो रास्ते में दो चार श्मशान होने चाहिए|

-


4 JAN 2019 AT 13:08

दूर गांव के छोर पर
खडा़ पिपल का पेड़
आज स्तब्ध है
सहमा सहमा सा है
कुछ दो पांव सवार
उसी पेड़ की छांव मे
अभी अभी आये है
हाथों मे पेड़ काटने का
औजार साथ है
दोनो गांव मे शहर बसाने आये है
मुहूर्त पर बली देने की पृथा
संधान करने के लिये
कयी पेडो़ पर भांति भांति के
निशान लगाये है
वे गांव को शहर और
शहर को श्मसान बनाते है. -कनु



-


2 MAY 2021 AT 21:17

वो श्मशान जहाँ ,
पसरा रहता था -सन्नाटा
आज कल हर क्षण वहाँ
कोलाहल रहता है
देखा नहीं जाता मुझसे ये
लोगों का हुजूम
श्मसान हर पल ना जाने
क्या कुछ सहता है
जलती चिताएं देखी है
बहुत जन्म से ही इसने पर
अब नैनो से बरबस
समन्दर बहता है
लौटा दो मुझको
फिर से मेरा चैन-ओ-सुकून
श्मसान हमसे ये
चीख चीखकर कहता है ।

-


8 JUN 2020 AT 21:30

सब जन्म मुजसे ही पाते है,
फिर लौट मुझ ही में आते है,
राजा होया रंक सबका अंत यही होता है
और नया जन्म यही से प्रारंभ होता है।
जय श्री महाकाल।०८-०६-२०२०

-


31 OCT 2020 AT 21:15

मिटी से तू जन्मा है, मिटी में मिल जाएगा,
जिस हुस्न का तुझे गुरुर है वो श्मसान में खो जाएगा।।

-



हम जिंदा थे तो किसी ने मुड़कर नहीं देखा हमें।
श्मसान ऐ जिस्म क्या हुए दुनियां के लिए अच्छे हो गए।

-


6 JUN 2019 AT 13:03

श्मसान में क़ब्रे ही क़ब्रे थी
दीवानों की
ये इश्क भी बड़ा जालिम है
किसी को नही बख्शा

-


29 MAY 2022 AT 11:38

श्मशान ऐसे लोगों की राख से भी भरे पड़े हैं
जिन्होंने इसलिए संघर्ष नहीं किया कि कहीं
वे मारे न जाएं!

-