QUOTES ON #शौकीन

#शौकीन quotes

Trending | Latest
13 MAY 2020 AT 8:24

कि इंतजार के वो पल भी बड़े हसीन होते हैं,
कि इंतजार के वो पल भी बड़े हसीन होते हैं,
जब आप जानबूझकर किसी को इंतजार कराओ,
और वो आपके इंतजार के शौकीन होते हैं ।

-


11 OCT 2019 AT 6:59

पतझड़ नहीं इक तूफ़ान था ग़ालिब
जमीन का खिसकना भी लाजमी था
हूक ना भरी पीठ के बल गिर पड़ा
ख़ैर
कई किरदार थे शर्कश के शौकीन

-


26 DEC 2017 AT 2:16

वो लंबी कहानियों के शौकीन हैं
और मैं छोटी कविताओं का

-



मयखानों के शौकीन तो नहीं लग रहे,
टूटे दिलों की कहानी अनोखी लग रही है।

-


27 JUL 2020 AT 6:23


( बेचारा )

वह शायरियों का शौकीन व किस्मत का मारा।
बेवजह बेपरवाह बन बस बिकता रहा बेचारा।

रह दुखी उसने इर्दगिर्द नयनों से समां निहारा।
कर हिम्मत चला देखने अब का नवीन नजारा।

-


12 JAN 2020 AT 7:41

"तुम भाव खाने की शौकीन
मेरे भावों के खेत नहीं हैं
तुम हो सागर किनारे वाली
मेरे पास इतनी रेत नहीं है

-


11 MAY 2020 AT 18:20

वो गोलगप्पे की शौकीन लड़की,
मैं चाय का चरसी लड़का..!♥️

-


6 MAY 2020 AT 6:32

✨परदेशी - मेरा चहेता मित्र (R.I.P.)✨


अब किसी रचना की उनको मुझसे पेशकश थी।
वह भी तब, जब दिल में तनिक कशमकश थी।✨

यूँ तो अक्सर शायरियांँ पढ़कर ही मन बहलाया करता था।
न मिलने पर कोई अच्छी, खुद लिखकर सजाया करता था।✨

पर उस दिन अचानक ही! मेरे लिखने की तनिक भी इच्छा नहीं हुई।
उस परदेशी ने कुछ न सुना, शायद बखान-ए-दर्द, दिल को नहीं छुई!✨

शायद वह, मेरी कुछ रचनाओं के कायल हो गये थे।
थके हारे तो हम थे पर लगा कि वो घायल हो गए थे।✨

मरी हालत में भी हमें कुछ लिखना पड़ा और तत्काल उन्हें भेजा।
अफसोस! उनकी हालत वहाँ कैसी थी कि कब काल "उन्हें भेजा!"।✨😔

दुखड़ा सुनकर सदमे में आँसू बहुत दिनों तक गिरते रहे।
रो रो कर भी हम थके नहीं, कुछ यादें इर्दगिर्द फिरते रहे।✨

किसी के पास होकर, दूर अचानक चले जाने का गम भुलाता नहीं है।
पता जो है कि इंसान जब ऊपर जाता है तो वापस फिर आता नहीं है।✨

-


12 MAR 2020 AT 10:34

तौहीन के शौकीन हम नहीं
-------–---------------------

तौहीन के शौकीन हम नहीं, यह तो लगता ही एक सजा है।
किसी पराये को अपना बनाने का, अपना अलग ही मजा है।

---
इज्ज़त है एक चीज जिसे हम प्यार बहुत ही करते हैं।
इज्ज़त के लिए सब जीते हैं, इज्ज़त के लिए संवरते हैं।

---
न चाह कर भी गैरों को अपना बनाने की चाह
कभी अच्छे दिन ला सकता है।

आजकल तो लोग अपनों को ही नहीं पूछते,
सही गलत अब समय बता सकता है।

-


18 FEB 2021 AT 23:51

जाने ये नुकसान था ज़िन्दगी का या
हम क़त्ल होने के शौकीन हो गए हैं

-