QUOTES ON #शून्यता

#शून्यता quotes

Trending | Latest
7 FEB 2021 AT 7:05

तुमने कहा...
तुम्हें ख़ुशबू पसंद है;
मैंने पुष्प रोपना चाहा
*
तुमने कहा..
तुम्हें रौशनी पसंद है...
मैंने दीप जलाना चाहा
*
तुमने कहा..
तुम्हें संगीत पसंद है;
मैंने ठुमरी गीतों को
कंठस्थ करना चाहा।
*
तुमने कहा..
तुम्हें सौंदर्य आकर्षित करता है..
मैंने श्रृंगार करना चाहा
* * * * *
आज विचार करने पर पा रही हूं
मेरे हृदय की शून्यता को भरने मात्र के प्रयास में
मैंने तुम्हारे हृदय को अनंत आकांक्षाओं से भर देना चाहा।

-


4 MAY 2020 AT 15:31

सब खोकर भी जैसे कुछ बाकी है
मानो मेरी शून्यता ही अब साक़ी है

-


21 APR 2020 AT 13:50

कुछ अल्फ़ाज़ उलझे से, कुछ मैं उलझी अल्फाजो में।
आहिस्ता सांसे भरती हूं, कहीं फंस ना जाऊं शून्य के मांझे में।

-



यदि सम्पूर्ण
हो सनातन भाव से,
तो हो सकते हो
"शून्य" अन्यथा
यह अधिकार
केवल परमात्मा का है।
शेष,"अपूर्ण" है
जो कुछ भी है,
नश्वर है..!

-


7 SEP 2022 AT 7:29

ये जन्म भी हवा हुआ...!

मिट्टी सानी जल ने, और वायु ने देह स्पंदन दिया!
उष्मा देकर सूर्य ने, ज़र्रे को संयमित गगन किया!!

पृथ्वी कहती, मुझ से ले लो सहन शक्ति की सीख!
जल तत्व ने शीतलता दे, दग्ध-हृदय मगन किया!!

कहता है अग्नि तत्व, विचारों को जरा प्रखर रखो!
वायु तत्व ने मस्तिष्क-स्मरण-शक्ति को जन्म दिया!!

कहता है आकाश तत्व, संतुलन देह-दृष्टि बना रहे!
देव हृदय बसे,फिर अहं त्याग क्यों न सनम किया!!

है औक़ात छटांक तेरी जोगी,मनभर का गुमान क्यों!
मिट्टी ने मिट्टी हो जाना,देख फिर हवा ये जनम हुआ!!

-


20 JUL 2019 AT 15:06

सफलता के लिए पहला कदम शून्य पर ही होता है,
तो हुई न शून्यता ही सफलता की जननी।
For every achievement
we always start with nothing....

-


3 JUN 2019 AT 15:06

असंख्य ब्रम्हांडों से परे
एक सार्थक अस्तित्व लिए
चलायमान मन का विचरण
कभी-कभी उसका स्थिर हो जाना
ये गति है या स्थिरता?
यह जीवन है या जीवन की पराकाष्ठा?
असीम आनंद को लेकर साथ
मन का विचरण, शून्य की ओर
आखिर यह है क्या?

-


27 APR 2021 AT 16:59

शून्य से इस जीवन को
शून्य में मिलते देखा।
शून्य शून्यता हो गई
शून्य शून्य न रहा।

-


9 JUL 2020 AT 7:37

कहाँ रही है अब चाहत की महक रिश्तों में,
फ़ैल रही है दूर तक शून्यता ही बस रिश्तों में !

बस नाम के निभाते जा रहे है रिश्ते यहाँ सब,
वक़्त कहाँ है मिलने का यहाँ किसी को अब !

रह गये है बस स्वार्थ के रिश्ते आजकल दरमियाँ ,
दिखावा करना आता है बस इन्सान को यहाँ !

छोडो बाते सुख के समय की और दुःख की घड़ी की,
केवल तीन अक्षरों में निभाये जा रहे है रिश्ते यहाँ !

स्वजन के अलावा किसे है एहसास अपनों के दर्द का,
दुनिया की भीड़ में बस चलते ही जा रहे है सब यहाँ !

-


5 JUL 2020 AT 19:45

निरुपम है हमारा प्रेम...
मैं सदा शून्य
तुम समयानुसार
बन जाते हो
कभी...
नकारात्मक पूर्णांक
और कभी...
सकारात्मक पूर्णांक
परंतु मैं तनिक भी
विचलित नहीं होती
क्योंकि तुम रहते मेरे
इर्द गिर्द ही हो
इसलिए गर्व है
अपनी शून्यता पर मुझे
नहीं...
अपनी सम्पूर्णता पर

-