QUOTES ON #शिनाख़्त

#शिनाख़्त quotes

Trending | Latest
14 AUG 2017 AT 21:22

इल्जाम अभी कुछ लगने हैं
कुछ लीपापोती होनी है
सामान अभी कुछ बंटने हैं
कुछ छीना-झपटी होनी है

कुछ नन्हें तारे टूटे हैं अम्बर से
अभी उनकी शिनाख़्त होनी है
कुछ हत्यारे लिपटे हैं खंजर से
अभी उनपे सियासत होनी है

-


4 JUN 2021 AT 15:14

रूबरू ख़ुद से कोई वाक़िफ़ होता नहीं
मिल जाए जो मौका किसी की शिनाख़्त का
तो उसे कोई खोता नहीं
✍️✍️

-


3 MAY 2018 AT 12:33

शिनाख़्त दिलवाने की ठेकेदारी उनको मिली
जो खुद अपनी शिनाख़्त से महरूम रहे थे

-


24 DEC 2017 AT 18:50

साँसें मेरी भटकती रही,
पर उन संग मुलाकात न जुड़ी!

-


22 DEC 2020 AT 19:08

शिनाख़्त

सवाल ये है कि सड़क पर पडी,
लावारिस लाश की शिनाख़्त कैसे की जाए।
है किस शहर का ये बाशिन्दा , कैसे?
उसकी पहचान ढूंढ निकाली जाए?
कौन से , कागज़ खंगाले जाएं?
कैसे, इसके अपने ढूंढ निकाले जाएं?
सवाल पहचान का है ना,
अब उसे नई पहचान दे दी जाएगी,
एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी,
फलां- फलां नंबर का केस है,
और एक फ़ाइल बना दी जाएगी।
कहीं कोई लूटने के बहाने तो नहीं मार गया,
इस पहलू की भी तफ़्तीश की जाएगी ।
रंग , कद, वजन की
जानकारी लिख ली जाएगी,
सभी थानों में भेज दी जाएगी।
हां पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा,
अखबारों में भी ख़बर दे दी जायेगी।
और अंत में,
फाइल बंद कर दी जाएगी।
अब चाहे उसे दफ़नाया जाए,
किसी शमशान में जलाया जाए,
या किसी मोर्चरी में रख दिया जाए,
या किसी मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाए।
उसके दम तोड़ने के साथ,
उसकी पहचान भी दम तोड़ गयी।
क्योंकि लाश तो लावारिस थी ना..?
उसका कोई अपना नहीं था।

-


4 JUN 2021 AT 15:19

आप से रू बरू हुए जब से
तब से अपनी कोई शिनाख्त नहीं

-



शिनाख्त ना हो पायी कातिल की..
कत्ल जो आंखों से हुआ...

-