QUOTES ON #शायरा

#शायरा quotes

Trending | Latest

कुछ तो बात होगी तुझमें,
जो मुझे शायरा बनने पर मजबूर कर दिया।

-


16 JAN 2021 AT 10:58

एक 'शायरा' को पढ़ने के लिए 'अभि'
एक 'शायर' का 'दिल' होना चाहिए।।
एक 'शायरा' को समझने के लिए एक
'आशिक़' का 'दिल' होना चाहिए।।

-


4 SEP 2018 AT 19:01

आज मेहफ़िल सजी है......,
तुम ! शायर बन और हम, शायरा बन, आ जाऐंगे।
तुम! अपने लफ्जों में, हमें पिरोहना......,
और हम, अपने लफ्जों में, तुम्हारा जिक्र कर,
सब को सुनाएंगे.......।

-


7 FEB 2021 AT 11:27

एक 'शायर' अगर अपनी 'शायरा' के 'मन' की बात को 'बिन कहें' न जान पाए तो उसे 'ख़ुद' को 'शायर' कहने का कोई 'हक़' नही है।
गर बिन कहें समझ लेते हैं वो दोनों एक दूजे के मन की बातें 'अभि', फ़िर कुछ तो बात है उनके दरमियाँ इसमें ज़रा सा भी शक नहीं है।

-


24 OCT 2019 AT 23:45

मैं वो नहीं जो औरों की तरह गम आँखे तर के सहूँगी
Shayra हूँ मैं अल्फ़ाजों से ही महफ़िल का हिसाब कर दूँगी

-


30 DEC 2018 AT 16:40

मैं एक, मामूली सा मुसव्विर...!
और वो, किसी, ऊर्दू की मशहूर शायरा......,

वो !अपने अल्फाज़ो से, कुछ ऐसी, तस्वीर बनाती,
मैं बस, उसमें रंग, भरता जाता........!

-


20 JAN 2017 AT 9:54

उसे शायरा नही, दीवानी कहो
उसकी कलम नही, धड़कने बोलती है ||

-


9 SEP 2020 AT 7:53

शायरीयां पढ़ने का शौक़ था कभी,
अब थोड़ा बहुत लिखना भी सीख लिया,

बैठकर शायरों की महफ़िल में,
मैंने भी ना जाने अब कितनों का दिल जीत लिया..!!

-


25 JUL 2020 AT 22:54


जब कभी मैं सहजता, तहज़ीब
या कुछ भी शालीन सुनती हूँ
तो मैं एक लफ्ज़ शाहीन सुनती हूँ,

(अनुशीर्षक में....)

-


4 FEB 2019 AT 17:57

मुझपे बेअसर है, तमाम बदगुमानी तेरी,
शायरा हूँ, ख़ुद पे मरना कहाँ आता है !

-