QUOTES ON #शरीफ

#शरीफ quotes

Trending | Latest

पलट कर जवाब देना बेशक गलत है ...
पर चुप रहो ना तो लोग तमीज़ भूल जाते है !!!

-



मरने वाले होंगे तेरे हुस्न पर लाखों शरीफ ,
तेरी सादगी पर मरने वाला पहला शैतान हूँ ।

-


10 NOV 2017 AT 15:52

ख़ुद से ख़ुद की, दूरी का सिलसिला मेरा कुछ यूँ है,
गलतियों को नियति का लिबास ओढ़ाए रखती हूँ,

शायद शरीफ हूँ, नग्नता नहीं पसंद !!

-



एक दौर था जब हम शरीफ हुआ करते थे !
आज शरीफ तो बनना चाहते है-
पर ये जुबान साथ नहीं देती !!

-


22 NOV 2017 AT 23:04

शरीफो के मोहल्ले में आज हलचल सी है,
बदमाशो ने भी आज गिरेबां चमकाया है,

तवायफ़ों ने सच बोलने की सोची है!

-


9 JUL 2018 AT 21:19

चलते चलते कदम डर रहे हैं
कि शाम होने को है
शरीफों की बस्ती की ये गलियाँ
बदनाम होने को है
टकरा रहीं हैं बोतलों से बोतल
कोहराम होने को है

-


31 JAN 2018 AT 16:30

लाख उँगलियाँ उठा लो, मैं तो फ़ितरत की फ़क़ीर ही सही,
गिरेबाँ ज़रा अपना भी झाँक लो, कि तुम शरीफ़ ही सही

-


9 AUG 2020 AT 18:08

क्यों आज भी हमारी शख्सियत
उन शरीफ लोगों में गिनी जाती है
जिनके ईमान पर अक्सर
उनके अपने सवाल कर बैठते हैं

-


5 MAR 2020 AT 2:26

किस्सा यूँ शातिर शरीफों का सरेआम ना होता ,
गर निगाहों से क़ातिलों का कत्लेआम ना होता।।

-


1 OCT 2018 AT 22:20

सियार डरा डरा न रहा ,
शरीफ क भेष घूम रहा ,
शिकार कि ओर ओर बढ़ा -
कि जींव बचा बचा न रहा ....

-