QUOTES ON #शबरी

#शबरी quotes

Trending | Latest
25 APR 2021 AT 17:22

शबरी के बेर, सुदामा के चावल, विदुर की भाजी ! क्या इनका कोई मोल हो सकता है ? महत्व इस बात का नहीं है कि हम क्या दे रहे हैं, महत्व इस बात का है कि हम जो दे रहे हैं उसमें अपना हृदय उड़ेल रहे हैं या नहीं।

-


12 APR 2021 AT 11:31

जरूरी नहीं कि शान-शोहरत ही सरेआम बिके क्योंकि,

शबरी के बैर तो जुठे होकर भी श्री राम के मुँह में थे..

-


28 SEP 2021 AT 22:37

शबरी
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

-


24 JUN 2017 AT 0:56

तुम्हारे प्रेम की परिपाटी तुम जानो
मुझे तो बस तुमसे प्रेम है तो है
राधा मीरा शबरी की तरह

-


5 FEB 2021 AT 15:44

अच्छे से जानती हूं,
यूं तुम्हारा इंतजार करना
लोगों को मेरा पागलपन लगेगा।

वो सारी कोशिशें करेंगे,
मुझे सचेत करने की कि
ये इंतजार मेरी कोरी कल्पना मात्र है;
तुम नहीं आने वाले।

मगर तुम भी तो जानते हो न कि
बुद्धिजीवी लोगों ने
शबरी का भी मज़ाक बनाया था।

-


15 MAR 2019 AT 8:06

मैं बन जाती शबरी गर् तुम राम होते ...

-


3 FEB 2019 AT 9:40

मेरी कविताएँ...
मैं वो शबरी हूँ जो चुन.. चुन कर शब्दों को इकठ्ठा करती हूँ फिर चख कर जूठा कर दिया करती हूँ उन्हें तुम्हारे लिये....
अक्सर फिर उन्हें मैं मेरी कविताओं की टोकरी में सजा दिया करती हूँ..
तुम राम से बन आके मेरी इन जूठन को चख लिया करते हो हर बार की तरह...
जीवंत हो जाया करती हैं मेरी कविताएँ....

-



मैं शबरी प्रभु श्री राम
कहीं से आ जाओ
हृदय का पथ बुहारूँ
श्री हरि कहीं से आ जाओ
मैं जूठी वाणी से प्रभुजी
तुम्हें मनाती हूँ
कंकड़-पत्थर ईर्ष्या के
प्रतिदिन हटाती हूँ
हे मेरे आदर्श कही से आ जाओ
करो जग कल्याण , कहीं से आ जाओ
मैं शबरी प्रभु श्रीराम कहीं से आ जाओ

-


14 DEC 2017 AT 11:52

मिलना हो गर उस प्रीतम से,
सोच के खोलने होंगे सभी द्वार,
फ़िक्र होती गर समाज की,
राम न जाते कभी शबरी के द्वार।

नहीं, ऐसा नहीं कि शबरी,
चूक गई होती राम के दर्शन को,
बल्कि राम ही चूक गए होते,
उन प्रेम भरे मीठे बेरों को।

-


22 NOV 2022 AT 11:20

चखकर भोग धराया नहीं जाता
धरा हुआ मिष्ठान्न से कम आंका नहीं जाता

-