QUOTES ON #विरासत

#विरासत quotes

Trending | Latest
13 MAY 2021 AT 19:59

हुकूमत उनकी थी.....

मोहब्बत हमारी !!

-


7 JUL 2020 AT 8:24

बाबुल के घर से चली पिया के घर को, अरमानों की डोली कहारो के कंधे पर!
गुनगुनाते, बतियाने का जिम्मा, दुल्हन हो जाये ना उदास, कहार के कंधे पर!
रानी की तफरीह, राजा का सैर, तो भी तलवार लटकी रहती कहारो के कंधे पर!
महाकाल का भ्रमण, माँ दुर्गा का विसर्जन, ये भी जिम्मेदारी, कहारों के कंधे पर!
छिल जाए कंधे, थक जाए चाहे पांव,पर रुकने पर खैर नहीं, कहारों के कंधे पर!
कुछ इनाम का लालच, कुछ वारी की उम्मीद, चलता है घर, कहारों के कंधे पर!
लूट गई अगर डोली, भूले अगर रास्ते, बेवजह की शामत, कहारों के कंधे पर!
रस्मों की दुहाई, परम्परा के नाम पर, कब तक होगा शोषण, कहारों के कंधे पर!
सर्दी, गर्मी, बारिश, हो चाहे पतझड़, कब आएगा सावन, कहारों के कंधे पर!
_राज सोनी

-


18 JUN 2021 AT 15:11

संभाल रखी है साँसों ने
तब जाकर तुम जिंदा हो दुनिया की ज़िन्दगी में

-


18 JUN 2021 AT 11:04

हासिल मैंने अब की
परछाईं से सीखा ख़ुद की
हर मुश्किल आसान की

विरासत ज़िन्दगी की
अगर चाहत हो पाने की
सुनना एक बार दिल की
हासिल हैं तुम्हे वो कब की

-


18 APR 2019 AT 22:28

विरासत की चीज़े पुराने घर में छोड़ जाना
उससे इश्क़ भी करना और ब्याह भी रचाना

- सुप्रिया मिश्रा

-


14 OCT 2020 AT 19:13

मेरी विरासत, कुछ पुराने अहसास .
मेरी वसीयत, ये चंद अल्फ़ाज़ .
मेरा वारिस, ये पैग़ाम ए मोहब्बत .
मेरा वजूद , यादों में तुम्हारी ज़िंदा .
मेरी अहसियत, ये तुम्हारी वाह वाही .
कैसे कह दू कि, यतीम हूं मैं .
फ़कीर ही सही, पर सबसे अमीर हूं मैं .

-


18 JUN 2021 AT 10:29

वह दौर खत्म अब रामायण का
वक्त है महाभारत का
पुरखों की विरासत
टुकड़ों में बाटी जाती हैं
भाई- भाई के बीच में
महाभारत करवाती हैं
प्यार पुरखो से नहीं
उनकी विरासतो से है
जिंदगी विरासत की है
एक दिन हम सब छोड़कर चले जाएंगे
आने वाले कल में हम नहीं
हमारे रखें विरासत ही याद आएंगे

-


16 JAN 2020 AT 10:23

मैं छाप हूँ अपने पिता के व्यक्तित्व की,
छूकर चरण उनके मस्तक से लगाता हूँ,
हूँ नहीं मैं कोई उम्दा लेख़क,
जितना समझता हूँ उतना ही लिख पाता हूँ।

-


18 JUN 2021 AT 23:34

Pathar n khane k kam aata n pine k ,
Pani kam aata zindagi jeene k...

-


18 JUN 2021 AT 10:26

इतनी सी है, कि उम्र गुजर जाती हैं
सम्भालने मे....

-