जिंदगी के किसी भी मक़ाम पर
जब किसी को
आपकी मौजूदगी खले
तो वह आपकी विफलता है।
मगर, जब किसी को
आपकी कमी खले
तो वह आपकी सफलता है।-
पूर्वाग्रह ही अवरोध है
रोक देता है आरोह
विफलता का भय
संकुचित दायरे
परिसीमा का उल्लंघन
विरोधाभासी चिंतन
अव्यवस्थित मन!
प्रीति
365 :104
-
अपने ज़ख्मों को रख हमेशा हरा ही 'कुमार'
कि विफलता की सीख सफलता दिलाएगी!-
जब हार की घातक लहरें उमड़े
दिल में दुख और खलबली मच जाए
होठों पर मुस्कान छुपाया जाए
थोड़ी डगर बहुत चुनौतियां लाए
दिल को याद दिलाओ वो हारा नहीं
यह सिर्फ एक मानसिक संवाद है
विफलता को एक अवसर मानो
खुद को बेचारा नहीं
-
# 23-05-2020 # काव्य कुसुम # आशा-निराशा #
*********************************
आशा के प्रकाश में ही जीवन की सफलता है ,
निराशा के अँधकार में ही जीवन की विफलता है ,
आशा जीवन का वरदान निराशा जीवन का अभिशाप है -
अँधेरे मन में आशा का दीपक ही सफलता है ।
-
# काव्य कुसुम # असफलता # 15-03-2020 #
**********************************
अपनी क्षमताओं को नहीं पहचानना असफलता का कारण है ,
असफलता ही जीवन में हताशा-निराशा का कारण है ,
अपनी क्षमताओं को पहचान बुलंद हौसलों से बढ़िए मंजिल की ओर -
जीवन में इच्छाशक्ति -आत्मविश्वास ही विफलता का निराकरण है ।
* * * * * * प्रमोद के प्रभाकर भारतीय * * * * *-
मैं सपनों से जुआ खेलता हूँ ,
जिंदगी को दांव पर लगा कर ।
फर्जी होते है वो लोग,
जो कुछ गटक लेते है बाहर से ,
मुझे तो नशा हुआ है,
सपनों की खातिर
जींद-जान सब दांव में हार कर ।
-
क़ामयाबी के उस मुकाम पर
खुद पहुंचा तो ये समझ नही आया,
मुझे दिख रहा है, हर इंसान साफ़ साफ़
फिर क्यों यहां खड़े लोगो को कभी मैं नज़र नही आया..-