QUOTES ON #लोहार

#लोहार quotes

Trending | Latest
6 APR 2020 AT 14:06

-


12 JUL 2021 AT 13:58

"कवि लोहार होता है"

(कविता अनुशीर्षक में)

-


18 JUL 2017 AT 22:35

सुनार का हजार बार
लोहार मारे एकाध बार
सुनार है सौंदर्य निखारता
लोहार ही तो जंग सजवाता

-


17 SEP 2021 AT 7:03

रगो में अभियांत्रिकी हम जन्म से पाते हैं,
अखंडित शक्ति की परंपरा हम बखूबी निभाते हैं,

कोई पूछे तो विश्वकर्मा की संतान हैं हम,
लोहे का गुरूर लोहे से तोड़ कर हम बताते हैं।

-


8 MAR 2018 AT 4:06

लोहार हैं हम जरा कम करते हैं वार
लेकिन हर वार हमारा होता है जोरदार, दमदार!

-


12 APR 2020 AT 0:10

✨ लोहार ✨


आधुनिकता की बात छोड़िए, उस समय लोहारों का बड़ा वर्चस्व था।
यह बात जमे शहरों या कस्बों की नहीं, गांँवों की थी, जो दिलचस्प था।✨

मेरा बचपन मेरे नाना गांँव में बीता वहाँ पर उस समय बिजली नहीं थी।
मिट्टी तेल से चिमनी जलती थी, राहगीरों के लिए पक्की गली नहीं थी।✨

आय का जरिया खेती ही था तो हल चलाने सभी तैयार थे।
लोहे के लिए फैक्ट्री नहीं, हल के फाल के लिए लोहार थे।✨







उस समय मैं बच्चा था, देखा कि यहाँ काम एक साथ करना पड़ता है।
पति पत्नी एवं बच्चे, सभी को थोड़ा बहुत दो दो हाथ करना पड़ता है।✨


न ट्रैक्टर था न हारवेस्टर, हल ही खेत जोतने का साधन था।
भूमि उपजाऊ थी, उपज भी अच्छी थी, अच्छा उत्पादन था।✨

आज के उन्नत प्रौद्योगिकी वाले इस युग में लोहारों के कार्य भुलाए नहीं जा सकते।
परिंदे यदि पर मारकर रफूचक्कर हो जाएँ तो वापस उन्हें बुलाए नहीं जा सकते।✨

-


1 MAY 2020 AT 13:11

हादसा
---------

किसान सोफ़े पर बैठा टीवी देख रहा था
बैल शान्त बैठा हुआ था
हल जंग खा रहा था ...

लोहार चारपाई पर लेटा पीठ सिधा कर रहा था
लोहा ठंडा पड़ा था
हथोड़ा बिना बेंट का सो रहा था...

राज वातानुकूलित कमरे में मुस्कुरा रहा था
हाथो में क्रीम लगा रहा था
करनी -साहुल बच्चों के साथ चल रहा था...

बढ़ई पलंग पर आसन जमा रहा था
दाग जख्म का मिटा रहा था
रुखना - बसुला जंग खा रहा था...

हलवाई योग सिखा रहा था
बिन चीनी के जीवन में मिठास ला रहा था
बर्तन चकाचक हो गया था...

खोमचे वाला दरवाजे पर निर्गुण गा रहा था
घर सबकुछ है बता रहा था
अपना स्लोगन भुला रहा था...

-


25 SEP 2020 AT 23:27

एक ही बार में दिल तोड़ दिया,
कहीं तुम लोहार की बेटी तो नहीं।

-


1 JUN 2022 AT 0:01

लोहार...

एक ही वार में तोड़ दिया मेरा दिल

कहीं तुम लोहार की बेटी तो नहीं..💌

-


14 APR 2021 AT 21:15

उसका बर्ताव कुछ लोहार सा लगा मुझे तभी तो मुझ पत्थर दिल को प्यार का हथौड़ा मार प्यार के रंग में रंग दिया।

-