QUOTES ON #रिक्शावाला

#रिक्शावाला quotes

Trending | Latest
21 DEC 2019 AT 17:10

दिल्ली के नवाब साहब और लखनऊ का रिक्शावाला

-


23 JUN 2017 AT 10:47

साहिब,
यह दुनिया कराहती बहुत है,
मुझे यह न मिला,
मुझसे सब छिन गया,
कह के पीटती छाती बहुत है,
(पूरी कविता के लिए caption देखें)

-


3 MAY 2018 AT 8:55

भरी दुपहर
साँस भी दूभर,
रिक्शा चालक एक दिखा।
की होशियारी
बैठ गए चट
चल गंतव्य हमें पहुँचा।
किसकी हो सरकार देश में
कौन उन्हें देगा नौकरी
भाषण की हमने अलग एक रफ़्तार पकड़ी।
वो बेचारा हाँ -हाँ करता
पहुँच गया गन्तव्य तक
हमने अपना रोना रोया
रुपये कम दिए पकड़ा।
मिन्नत करता रहा आदमी
एक न सुनी हमने
इतने मेहनत के पैसे आते
लूट मचा रखी सबने।

-



पाँव में छाले, चप्पल ढीला
लाल पसीना, चेहरा पीला
क्षीण देह, और बदन गठीला
मानो भीत में, ठोका कीला
सर पर गमछा, हाथ में गाँठें
कपड़ों पर, पैबंद को टाँके
खींच रहा है, बोझ को ऐसे
खिंचती चींटी, खाना जैसे
दो-दो सवारी, भारी बक्सा
फिसलता चप्पल, लुढ़के रिक्शा
चेहरे पर मुस्कान मगर है
मेहनतकश इंसान अगर है।।

-



कभी यूँ ही बैठ लिया करो😔🙏🙏

अनुशीर्षक में अवश्य पढ़े.....@@@

-


22 MAY 2018 AT 9:49

रिक्शावाला
(अनुशीर्षक में पढ़े)

-


9 JAN 2020 AT 18:35

पुस की इस शीत भरी रात में
उन्मुक्त नभ तले कायनात में
रिक्शावाले का जीवनपर्यंत है
रैन बसेरों में दलाल जीवंत हैं

-



रिक्शावाला
⬇️

थोड़ा ही सही पढ़िये तो!






-



ये पसीना सबूत मेरी मेहनत का।
फ़िर भी,
ना जुटा पाऊं निवाला किसी दिन का।

-


10 AUG 2018 AT 13:38

वो अमीर इतने हैं की,
लाखों लुटा दे मिनटों में"
और गरीब इतने की,
रिक्शे वाले से भी मोल-भाव करे.!

-