QUOTES ON #राहीमतवाले

#राहीमतवाले quotes

Trending | Latest
10 APR 2018 AT 19:56

कहा जाना है
चलते रहना है, हर एक की एक मंजिल है
चलते है पर जीना भी है
जिंदगी रेस नही, दिनरात नही दौड़ते रहना है
दर्द किसी का कम करना है
खुशी सबको देते रहना है
जिंदगी में सुकून पाना है
सिर्फ पैसो के पिछे भागते रहना नहीं है
इंसानियत को भी याद रखना है

-


9 APR 2018 AT 21:58

तेरे दिल तक जो लेजाए रास्ता
वहां तक हमें जाना है...!!!

-


9 APR 2018 AT 20:51

कहां जाना है....
किस्मत जहां ले जायेगी
वहीं चले जाना है..
हमे कहां पता था
कि हमें यहां भी आना है..
राही हम हैं मतवाले.. 😊😊

-


9 APR 2018 AT 20:32

राही हम मतवाले
बेगाने हम दीवाने
बड़बोले थोड़े सयाने
है राही हम मतवाले
धुन में रहते कभी कभी
कभी सोच-सोच पैमाने
झुमा झटकी बाते अटकी
करते जाने अनजाने
राही हम मतवाले
सफर सुहाना है ये
उस पर तुम भी मिल गये
थोड़े फूल भी खिल गये
थोड़ा मन चले मस्ताने
राही हम मतवाले

-


9 APR 2018 AT 20:11

Kaha Jana hai kuch khabar Na thi haath tune muskurakar thama jo pyaar se saath hum bhi chal diye
Waise toh toh raahi hum matwale the teri najro kaayal ab ho gaye...... 😘😘

-


4 OCT 2020 AT 10:54

हमराही ना सही
तेरी गलियों से गुजरने वाला एक राही ही बन जाता
तो क्या बात थी..😍

-


10 APR 2018 AT 8:14

राही हम मतवाले
जेब में खुशियाँ लिए चलते हैं,
सफर में मिले कोई भी हमे
उससे वो खुशियाँ बाँट लिए चलते हैं!

है कहाँ मजा अकेले चलने में
हो "साथी" तो सफर सुहाना है,
खोलो तो सही तुम दरवाजें दिलके
ढूंढता जिन्दगी अंदर आनेका बहाना है!

दो दिनोंका सफर ये जिन्दगीका
जीलो इसे तुम जी भरके,
हो जाओ चूर तुम जिन्दगी के नशे में
पीलो दो घूँट कुछ बहाना करके!

-


9 APR 2018 AT 20:29

राही हम मतवाले है तभी तो फंस जाते है
अपनों की खुशी में मंजिल भूल जाते है।
सबकुछ पाने की चाह में सब खो जाते है।
रास्ते नहीं कदम खुद ही चलते जाते है।

-



कहाँ जाना है,
जो इतनी जल्दी में हो तुम
थोङा ठहरो जरा
बङी उलझन में हो तुम
रूको, बैठो, सोचो, जरा
किस ओर जाना है तुम्हें
यूँ भेङ चाल के पीछे
ना कदमों को बढाओ तुम
जिंदगी तुम्हारी है
तो सपने भी तुम्हारे
अपने होने चाहिए
कब तक लोगों के
पीछे -पीछे चलकर
भेङो की टोली में शामिल होकर
अपना अस्तित्व भुलाओगे तुम
नयी सदी की नयी किरण हो
कब तक अँधियारे में छुपे रहोगे
अबके नया इतिहास तुमको है गढ़ना
कब तक यूँ इतिहास दोहराओगे तुम ॥

-


9 APR 2018 AT 20:19

कौन? कब क्या जाने,
हमें कहाँ जाना है पता नही
मंजिल अपनी की तलाश में,
ना जाने कहाँ घूम हो जाना है,
ज़िन्दगी की इन टेडी-मेड़ी राहो में
बन राही हम मतवाले चलना है,
इस दुनिया की जद्दोजहद से दूर
"अनिल" अपनी मंजिल को तलाशना है

-