QUOTES ON #राधा_कृष्णा

#राधा_कृष्णा quotes

Trending | Latest
17 MAR 2019 AT 17:32

'होली उत्सव'

होली आयी रे कन्हाई
रंग छलके सुना दे ज़रा बाँसुरी

छुटे ना रंग ऐसी रंग दे चुनरिया
धोबनिया धोये चाहे सारी उमरिया
मोहे भाये ना हरजाई
रंग हलके सुना दे ज़रा बाँसुरी

-


10 DEC 2019 AT 19:21

पाक़ीज़ा मोहब्बत को
दुनिया याद रखती है...
....
इसलिए मंदिरो मे रुक्मिणी नहीं
कृष्ण के साथ राधा होती है...

-


23 AUG 2019 AT 16:24


न जाने क्यों खुदा ने, तेरी आहट से -वाकिफ कराया..
जब तुझे, उसने मेरी -लकीरों से ही नहीं मिलाया..!







तू कृष्णा, बन -बांसुरी बजाता रहा "मेरे लिए",
मैं राधा, बन हो गई -किसी और की "तेरे लिए"..!!

-


3 OCT 2019 AT 0:25

ना पता उस प्रेम की
वो जीत थी या हार!
रुक्मणी संग ब्याह रचाए
पर
राधा नाम जग विस्तार।।

राधा नाम बिन अधूरे है मोहन
जिनके प्रेम में
मीरा भी थी जोगन।।

ना पता उस बरसाने वाली की
वो प्रीत थी या प्यार!!
राधा नाम संग मोहन हुए
छोड़ा जग संसार।।।

-


30 MAY 2021 AT 9:19

तन मन धन रख लीजिए , मोसे नैना मिलाइक
नैना मिलाइके ,नैना मिलाइके
दरस गजब दे दीजिए मोसे नैना मिलाइके।

"लगन लगी ऐसी लगी रंग गया मोहन रंग
जो चाहो ले लीजिए रखो चरणों के संग।"

मैं तो चाहूं कान्हा रंग रंगवा कान्हा रंग रंगवा-2
श्यामल रंग रंग दीजिए मोसे नैना मिलाइके।

चरणामृत का मदवा पिलाइके मदवा पिलाईके-2
भक्ति में पागल कर दीजिए मोसे नैना मिलाइके।

हरी हरी पगड़ी पीला पीला पटका पीला पीला पटका-2
बंशी समझ रख लीजिए मोसे नैना मिलाइके।

तन मन धन रख लीजिए मोसे नैना मिलाइके
नैना मिलाइके नैना मिलाइके
दरस गजब दे दीजिए मोसे नैना मिलाइके।

-


9 OCT 2020 AT 20:23

गूँज भी तुम,
स्वर भी तुम,
मैं तो एक बेजान बाँसुरी
एक साँस दो तुम
तो गुनगुना उठूँ मैं...!!

-


11 JUN 2019 AT 23:19

मेरी बातों पर
तेरी धड़कनों की सरगम,
पायल की छन छन
सुनाई पड़ती है..

और मैं ख़ुद को
कान्हा समझने लगती हूँ..

-


24 OCT 2021 AT 7:42

कहां जी कृष्ण भी रूक्मणी के प्यार को कहां भुला पाएं थे..
रूक्मणी का अधिकार राधा को न दे पाए थे..

-


2 JAN 2020 AT 22:57

ग़र परख लिया हो
तुमने हमारी प्रीत को
कान्हा बनकर, मैं अब
सीता बनकर अपने
राम की परछाई
बनना चाहती हूँ

-



खुदहि गुज़रिया नाँचे, गावै, संग नचावे श्याम,
भोरी भारी बन मैया सो मोय करत बदनाम.

-