QUOTES ON #रस्म_ए_उल्फ़त

#रस्म_ए_उल्फ़त quotes

Trending | Latest
14 AUG 2018 AT 8:24

ऱस्म ए उल्फ़त का मर्ज भी अजीब है
जिसे हो जाए वो भी तड़पे
और जिसे ना वो भी
रहते हर हाल में गरीब हैं..!!!

-


13 MAR 2018 AT 22:30

खुली आँखों में ख़्वाब दफ़नाती गयी
बंद पलकों में नमी छिपाती गयी

सिले लबों से वो मुस्कुराती गयी
बंद होंठों से बात बनाती गयी

अथाह रंज-ओ-गम सहती गयी
रस्म-ए-उल्फ़त को निभाती गयी

बस खुद ही को फना करती गयी
और यूँ इबादत अदा करती गयी


-


25 SEP 2020 AT 11:11

रस्म ए उल्फत का आलम आप क्या जानो जनाब
नींद में आएं सपने और सपनों में आप..उफ्फ❣️

-


12 DEC 2019 AT 0:33

रस्म-ए-उल्फ़त निभाएं
और वफ़ा की बात करें

तेरी हामी हो अगर तो
सफ़र की शुरुआत करें

-


28 JUL 2019 AT 14:26

देखें करीब से तो, अच्छा दिखाई दे,
इस शहर में, हर शख्स, अच्छा दिखाई दे।
परेशानियों के भंवर में, समस्या दिखाई दे,
समस्याओं के पीछे मुझे, उम्मीदें दिखाई दे।
जब ढूंढता हूं, उसको में, अपने हल के लिए,
एहसास है उसका, कोई रास्ता दिखाई दे।।
अकेलेपन का एहसास,अन्तर्द्वन्द दिखाई दे,
मिलता है जो अजनबी,मुझे अपना दिखाई दे।
एक अंधेरी रात में, न कोई रास्ता दिखाई दे,
चांद की आहट मुझे, हंसती दिखाई दे।
ना समय है, ना सब्र है,उम्मीदों का एक भंवर है,
उसी भंवर में,अपना जीवन अच्छा दिखाई दे।
देखें करीब से तो, अच्छा दिखाई दे,
इस शहर में, हर शख्स, अच्छा दिखाई दे।।

-


3 JUN 2018 AT 22:51

रस्म ए उलफत को निभाओगे क्या तुम
साथ मेरा दोगे क्या कदम-बा-कदम
चाहे तूफान आये चाहे कशती डगमगाए
साहिल के पार हमको पहुँचाओगे क्या तुम?

-



तुम्हें पाने की जिद्द है
जी रहे हैं तभी, सुन! ए-जिंदगी..❤️

-



उल्फत-ए-रस्म सभी निभाएंगे,.....
कदम से कदमताल मिलाकर के,
संग तेरे कई जिंदगी बितायेंगे।
तुम एक बार आओ तो सही......
रहेगी सांस,जब तलक हममें
है ये वादा की,तुममें ही जीते जायेंगे।
तुम एक बार आओ तो सही..क्रमशः✍️❤️

-


11 AUG 2018 AT 4:22

मै लिखना छोड़ तो दूँ ऐ मेरे साकी
पर एक उसके नाम से बेहतर, कोई नज्म हो तो बताओं।
मै मान लूँ हर रस्म-ए-उल्फत को , मगर
उसकी खामोश सी आँखो मे खोने से बेहतर, कोई रस्म हो तो बताओं।

-



तेरे-मेरे दरमियान,दिख रहे जो ये फांसले..
महज़ दिखावा हैं,ये और कुछ भी नहीं।

वक्त के हाथों में,बंधे मजबूर हैं,..
हकीक़त तो यह है.......
कि न तुम दूर हो,न हम दूर हैं।❤️— % &

-