QUOTES ON #रस्म

#रस्म quotes

Trending | Latest
16 AUG 2020 AT 17:27

उसे भुलाने की ये आखिरी रस्म निबाह रही हूँ
आज बरसों बाद उसे देख मुस्कुरा रही हूँ

-


8 MAY 2020 AT 17:30

डिगाते है 'रस्म'
कदम जिनके...
भिगोते है आंख
संस्कार 'वरण' के

पीछे क्यूँ पड़ी है
मानवता सारी
रस्मो रिवाजो के फेर में
उपमा दे-देकर
थकता नही कोई
रस्म की तरह
नौ दिन का पूजन
रस्म की तरह
कैंडल मार्च

पापा की परी
रोती है बहुत
तकिये से लिपटकर
जब बांधते है 'रस्म' उसे
तोड़ते है 'संस्कार'
वजह कोई नही पूछता
सिसकने की
बात इतनी सी है बस
की 'कोई' होगा

-


4 AUG 2020 AT 8:06

औपचारिकताएं
'शेष' रह जाती है
व्यथित 'संकल्पों' की

ज़रूरत बख्श दी जाती है
खामोशियों को
'इकरारनामे' की तसल्ली के लिए

वजन तौलते 'सिद्धांत'
'कम' ज्यादा
'ज्यादा' कम
के 'परिमाप' से
बाहर ही नही निकल पाते

'रस्म' हो या 'संस्कार'
'वजन' उतना ही
की जिनसे कोई
'ख़्वाब' न टूटे

-


27 JAN 2017 AT 20:06

तन्हा हो अगर,
तो एक ख्वाब क्यूँ नहीं पाल लेते..??
मरने से पहले,
जीने की एक रस्म ही निभ जाएगी..!!

-


30 AUG 2020 AT 8:26

ये रस्मों रिवाज़ो की 'दुनियां' है कैसी
तड़प ज़िन्दगी को बस , देखा करे हम

वजह बनती है 'आंख' का हर ये आंशु
जो तकदीर ऐसी तो , क्या भी करे हम

विधाता की रचना जो 'जननी' हमारी
बंधी सर से ले पाव , बांधा करे हम

समय की कोई होगी 'तब' की जरूरत
अभी 'आज' की क्यूं न, सोचा करे हम

फ़लक तो वही है नया 'आसमां' है
क्यूं उम्मीद कोई 'तोड़ा' करे हम

नही कोई 'बंधन' जो सैलाब 'मन' को
क्यूं उड़ने से 'परियों' को रोका करे हम

वही जो 'खुशी' है कोई 'खुदकुशी' है
क्या जीकर भी कोई 'मर' कर करे हम

-


8 SEP 2020 AT 22:39

कहानियों का सिलसिला जाने कब खत्म हो गया ।
वो बिछड़े भी इस तरह, जैसे बिछड़ना एक रस्म हो गया ।।

-


12 APR 2019 AT 20:21

कभी कभी किसी को
जीते जी कन्धा दे दिया कीजिए..!!
जरूरी नही है की हर रसम मौत
के बाद ही निभाई जाये...!!

-


25 OCT 2020 AT 13:04



जबरदस्ती बंधन में ना बांधों, बिटिया की ख़ुशी भी देखो।
उसको भी मालुम है दूसरी जगह आशियाना अपना बसाना है।।
पहले उसको उस लायक बनना है तो बनने दो ना।
एक बार ही दुल्हन बनना है, उसकी भी मर्ज़ी से रश्म निभाओ ना।
जयमाला पहनाए हस्ते - हस्ते उसकी भी होंठो की ख़ुशी ध्यान में रख लो ना।।
क्या फ़ायदा सब हॅंस रहे हो और वो अकेले घूॅंघट के पीछे रोए।।
जी लेने दो उसको भी, एक मुस्कान दे दो उसको भी।।

-


22 JUN 2019 AT 17:44

उड़ती हुई उन चिड़ियों के पंखों को काटा गया
किस किस रस्मों के अंगारों से लडकियों को दागा गया

-


8 MAY 2018 AT 17:51

एक रस्म शादी की ऐसी भी निभाई जाय
न इज्जत दाँव पे हो न पगड़ी उछाली जाय
दुल्हन से चिपका 'दहेज' शब्द ही मिटा दी जाय
और थोड़ा स्वाभिमान दूल्हे में भी जगा दी जाय

-