QUOTES ON #रस

#रस quotes

Trending | Latest
5 JAN 2018 AT 8:28

मेरी कविताओं में रस न खोजा करो,
मेरी जिंदगी में गाँठे बहुत हैं।

-


20 DEC 2017 AT 18:59

"मैं शादीशुदा हूँ।"

एक ही वाक्य
किसी के लिये वीर
किसी के लिये करुण
तो किसी के लिये हास्य रस से भरा है।

-


27 JUL 2020 AT 12:11

-


15 FEB 2020 AT 11:54

" कविता एक जिंदा विचार"


हमेशा की तरह रचना पर ,
समय देकर ही आशीष प्रदान करें ।
आपका बहुत आभारी रहूँगा।

-


19 APR 2021 AT 16:23

हमें स्वीकार है तुम्हारा प्रेम प्रिये
तुम्हारा अधिकार है हमें पे प्रिये
जिस पथ पे चरण आपके
वो पग पंथ अब हमारा प्रिये
तुम बिन प्रेम पंथ पर पीड़ा प्रिये
तुम संग है देह श्रंगार प्रिये
प्रेम रस में है जीवन अलंकार प्रिये
तुम मिलन जीवन का उद्धार प्रिये।

-


8 JAN 2019 AT 12:38

कलम है शातिर, पाठक है भोला
साहित्य ने देखो बदला है चोला

छंद रस अलंकार की अब जरूरत नहीं होती
बिन शृंगार क्या कविता खूबसूरत नहीं होती

खूबसूरती के लिये खुद को और सजाती नहीं है
बिना चीर के कविता अब लजाती नहीं है

कविता आत्मा है देह नहीं है
इसमें अब जरा भी संदेह नहीं है

-


24 NOV 2020 AT 7:43

छ:सरस नैवेद्य व्यंजन,
तडके की सुगंध से
भूख उठना स्वाभाविक है,,
बेस्वाद जीभ को चटका तब लगता है
जब नमकहीन परोसा गया हो!
~~~~~~~~
नौ सरस काव्य अभिव्यंजना
विषय-वस्तु का चयन
उत्साह भरना मुख्य है,,
बेवजह सहृदय को झटका
तब लगता है..
जब नापसंद काव्य को
औषधि रूप में परोसा जाए,,
अब नाक लाल हो,मुँह फूले
चिकित्सा पद्धति तो यही है!!
24.11.20

-


28 MAR 2021 AT 20:45

अलौकिक आनंद में,
रस का भाव निहित है
जैसे हर पाठन हर काव्य में,

इंद्रियांँ भी समाहित जिसमें
ऐसी संपूर्ण रस की गगरी
नारी वो भाव्य है।


अनुशीर्षक...

-


14 MAR 2020 AT 6:08

मेरी कविताओं में रस नहीं
वायरस होते हैं।

-


12 APR 2017 AT 2:11

बचपन की मस्ती
बचपन की उधम-धाड़
वो कागज़ की कश्ती
बारिशों की फ़ुहार
वो गन्ने के रस की धार
घंटी बजा के भागना बार-बार
वो साइकिल....वो झूले
वो बगीचों की बहार
छत पर भाग कर चढ़ना
टीवी एन्टीना ऐंठना बारम्बार
स्कूल था मक्का-मदीना
स्कूल ही था कारागार
नकली ही सही पर खूब दौड़ती थी
अपनी भी बड़ी कार
साथ बैठकर खाता था
जब सारा परिवार
रूठता न था कोई
सभी थे मेरे संबंधी मेरे प्यारे यार
जाने कहाँ रह गया...वो बचपन
वो बचपन का भोला प्यार
- साकेत गर्ग

-